UP Weather Update: यूपी में ठंड से धूप ने दी राहत, कल छाया रहेगा घना कोहरा, जाने कैसा रहेगा मौसम
यूपी में धूप निकलने से ठंड से राहत रही. मौसम विभाग का अनुमान है कि पूरे उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. कुछ स्थानों पर घना कोहरा रह सकता है.
लखनऊ: यूपी में लगातार दूसरे दिन धूप निकलने से ठंड से राहत रही. हालांकि शुक्रवार शाम को सर्दी अपने शबाब पर थी. शनिवार सुबह भी घने कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग का अनुमान है कि पूरे उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. कुछ स्थानों पर घना कोहरा रह सकता है. कई अन्य स्थानों पर कोल्ड डे की भी संभावना है. 14 जनवरी को भी मौसम शुष्क रहेगा व कई स्थानों पर घना कोहरा स्वागत करेगा.
गुरुवार-शुक्रवार की रात लखनऊ सबसे ठंडा रहा था. यहां तापमान 6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था. जो सामान्य से 1.1 डिग्री बह और शाम को घना कोहरा छाया रहा. हालांकि शुक्रवार को भी धूप ने राहत दी. मौसम विभाग के अनुसार उच्च हिमालयी इलाकों से होकर आ रही पछुआ हवाओं ने शीतलहर जैसी स्थिति कर दी है.
यूपी में शुक्रवार को कानपुर में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियल दर्ज किया गया. जो सामान्य से 4.5 डिग्री कम था. इसके अलावा बाराबंकी में 5.5 डिग्री, उरई, मेरठ, अलीगढ़ में 4.8 डिग्री, शाहजहांपुर-मुजफ्फर नगर में 5 डिग्री, बरेली में 5.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
अपडेट हो रही है….
Also Read: श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन एक्टिव रहेंगे फर्स्ट एड यूनिट, 40 एंबुलेंस लगेंगी