लखनऊ: यूपी में लगातार दूसरे दिन सूर्य भगवान ने दर्शन दिए. इससे लोगों को सर्दी से थोड़ी राहत मिली है. मौसम विभाग का अनुमान है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक या दो स्थानों पर बारिश व गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. पूर्व उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर हल्के से मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है. वहीं एक या दो स्थानों पर घना कोहरा भी पड़ सकता है. पश्चिम उत्तर प्रदेश में शीत लहर का भी अनुमान है. यूपी में एक बार फिर मुजफ्फर नगर सबसे ठंडा रहा. यहां का तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा आगरा का न्यूनतम तापमान 5.9 डिग्री, मैनपुर 6.6 डिग्री, बिजनौर 7 डिग्री, लखनऊ का न्यूनतम तापमान 10.1 डिग्री रहा.
वहीं 9 जनवरी को पूरे उत्तर प्रदेश में एक या दो स्थानों पर बारिश व गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. साथ ही एक या दो स्थानों पर घना कोहरा पड़ सकता है. लखनऊ का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री व अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बदलाव होने की संभावना नहीं है. पहले तीन दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान धीरे-धीरे 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना है. उसके बाद धीरे-धीरे 2 से 3 डिग्री बढ़ने की संभावना है.
अपडेट हो रही है….