UP Weather: यूपी के लोगों को गर्मी से मिलेगी राहत, अगले दो-तीन दिन बारिश का अनुमान

यूपी (UP Weather) में अगले दो-तीन दिन राहत देने वाले हैं. बादल छाए रहने के साथ ही बौछारें पड़ने का मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है. 13 अप्रैल को पूरे उत्तर प्रदेश में तेज हवाएं चलने और बारिश का अलर्ट है.

By Amit Yadav | April 10, 2024 12:43 PM

लखनऊ: यूपी में लोगों को गर्मी (UP Weather) से राहत मिलेगी. मौसम विभाग ने 10, 11 और 12 अप्रैल को बारिश की संभावना जताई है. पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों में बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. कहीं-कहीं बिजली भी गिर सकती है. 13 अप्रैल को तेज आंधी और पानी बरसने का अलर्ट है. वैसे तो यूपी में दिन सुबह और रात में पारा दिन के मुकाबले कुछ कम रहता है. इसलिए लोगों को थोड़ी राहत है. मंगलवार शाम को भी लखनऊ व आसपास बूंदाबांदी हुई. बुधवार और गुरुवार को भी बूंदाबांदी हो सकती है.

बुधवार सुबह बरेली सबसे गर्म
Weather Report: बुधवार सुबह 5.30 बजे लखनऊ का तापमान 22 डिग्री सेल्सियस, प्रयागराज का 23.2, बरेली का 26.4, गोरखपुर 22.6, झांसी 23.8 डिग्री, आगरा 22 डिग्री, गौतमबुद्ध नगर में 17.9 डिग्री सेल्सियस रहा. वाराणसी और बलिया में बुधवार सुबह 8.30 बजे तापामन 32 डिग्री पहुंच गया. मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री बढ़ने का अनुमान है. वहीं अधिकतम तापमान कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. हालांकि सुबह और रात में तापमा लगातार ऊपर नीचे हो रहा है.

मंगलवार को प्रयागराज में तापमान 40.7 डिग्री
मौसम में गर्मी (Uttar Pradesh Mausam) का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि यूपी के कई जिलों में तापमान 40 डिग्री और उससे ऊपर रहा. प्रयागराज में मंगलवार को अधिकतम तापमान 40.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आगरा में 40.1 डिग्री, झांसी 39.3 डिग्री, लखनऊ 38 डिग्री, हमीरपुर 39.2 डिग्री, वाराणसी 39.2 डिग्री, कानपुर 37.2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहा. वहीं सबसे कम तापमान मुजफ्फर नगर में 14 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. गोरखपुर, लखनऊ, वाराणसी में बुधवार को हल्के बादल छाए रहेंगे. देवरिया और बस्ती में भी धूप से थोड़ी राहत रहेगी. मेरठ में भी हल्के बादल रहेंगे. इससे गर्मी से कुछ राहत रहेगी.

Next Article

Exit mobile version