19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Weather Update: रात के बाद अब दिन में गिरेगा पारा, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने का जानें मौसम पर प्रभाव

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के मुताबिक 23, 24, 25, 26 और 27 अक्तूबर तक पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा और फिलहाल बारिश के आसार नहीं हैं. मौसम की गतिविधि को लेकर कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है. प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव दर्ज नहीं किया गया है.

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश के मौसम में बदलाव का असर अब साफ नजर आने लगा है. सुबह के साथ रात में ठंड ने असर दिखना शुरू कर दिया है. रात के पारे में गिरावट दर्ज करने के बाद लोगों ने घरों में एसी और पंखे चलाना बंद कर दिया है. मौसम विभाग ने फिलहाल बारिश की संभावना से इनकार किया है. आने वाले दिनों में कोहरे में इजाफा होगा सुबह की शुरुआत में अभी जो हल्की धुंध नजर आ रही है, वह आने वाले दिनों में और घनी होती जाएगी. फिलहाल मौसम के शुष्क बने रहने की संभावना है. राजधानी लखनऊ और आसपास के क्षेत्र में रविवार सुबह की शुरुआत हल्की ठंड से हुई. सुबह के वक्त प्रदेश में कई गह जहां धुंध देखने को मिली, वहीं इसके बाद आसमान साफ बना हुआ है. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के मुताबिक राजधानी लखनऊ और आसपास के क्षेत्र में अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. प्रदेश में रविवार को बारिश होने के कोई असर नहीं हैं और मौसम सामान्य तौर पर शुष्क बना रहेगा.

अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव दर्ज नहीं

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के मुताबिक 23, 24, 25, 26 और 27 अक्तूबर तक पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा और फिलहाल बारिश के आसार नहीं हैं. मौसम की गतिविधि को लेकर कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है. प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव दर्ज नहीं किया गया है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अगले चार दिनों के दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है. अक्तूबर के अंत आते-आते मौसम ने जहां करवट ले ली है, वहीं आने वाले दिनों में ठंड जोर पकड़ेगी और पारा में गिरावट दर्ज होने की उम्मीद है. इसके साथ ही धूप के तेवर आने वाले दिनों में और काम होते नजर आएंगे. वातावरण में नमी बढ़ने से लोगों को ठंड का एहसास होने लगेगा.

Also Read: Lucknow News: स्कूल में बच्चों के नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल, लोगों के हंगामे के बाद प्रिसिंपिल निलंबित
ज्यादा ओस गिरने पर पड़ेगा प्रभाव

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के मुताबिक सुबह और रात में आसमान में हल्के बादलों का असर दिख सकता है. इस कारण ज्यादा ओस गिरने पर प्रभाव पड़ेगा. सोमवार से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो रही है. इसके समाप्त होते ही तापमान में गिरावट आना शुरू होगी और ठंड बढ़ेगी. 30 अक्तूबर से रात और सुबह का तापमान नीचे जाता दिखेगा. राजधानी लखनऊ में दशहरा के मौके पर आसमान पूरी तरह से साफ रहने का अनुमान है. दिन में धूप और रात में ठंडक का एहसास होगा.

प्रमुख शहरों में अधिकतम और न्यूतनम तापमान की संभावित स्थिति

  • आगरा का न्यूनतम तापमान 19 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री

  • अलीगढ़ का न्यूनतम तापमान 19 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री

  • प्रयागराज का न्यूनतम तापमान 18 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री

  • बांदा का न्यूनतम तापमान 18 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री

  • बरेली का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री और अधिकतम तापमान 31 डिग्री

  • गोरखपुर का न्यूनतम तापमान 17 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री

  • झांसी का न्यूनतम तापमान 17 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री

  • कानपुर का न्यूनतम तापमान 17 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री

  • लखनऊ का न्यूनतम तापमान 17 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री

  • मेरठ का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री और अधिकतम तापमान 30 डिग्री

  • मुरादाबाद का न्यूनतम तापमान 17 डिग्री और अधिकतम तापमान 31 डिग्री

  • वाराणसी का न्यूनतम तापमान 17 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस

पूर्वोत्तर मानसून देने वाला है दस्तक

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक बंगाल की खाड़ी के ऊपर पूर्वी और उत्तर पूर्वी हवाएं स्थापित हो रही हैं. इसलिए उम्मीद की जा रही है कि पूर्वोत्तर मानसून अगले 24 से 48 घंटों में किसी भी समय दस्तक देगा. दक्षिण पश्चिम अरब सागर के ऊपर बना गहरा दबाव चक्रवाती तूफान तेज में तब्दील हो गया है. इसके पश्चिम उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ने की आशंका है और 22 अक्टूबर की शाम तक यह भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है.

इसके बाद, यह 24 अक्टूबर की सुबह से उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा. दक्षिण-पश्चिम और उससे सटे दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र 22 अक्टूबर के आसपास पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक डिप्रेशन में तब्दील होने की संभावना है. इसके बाद अगले तीन दिनों के दौरान इसके उत्तर-पश्चिम की ओर बांग्लादेश और निकटवर्ती पश्चिम बंगाल तट की ओर बढ़ने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें