UP Weather Update: यूपी में बादलों ने जमाया डेरा, बारिश और तेज हवाओं को लेकर आज अलर्ट, गर्मी से मिलेगी राहत

UP Weather Update: यूपी में भयंकर गर्मी के बाद बुधवार को मौसम ने लोगों को राहत दी. लखनऊ सहित कई जगह सुबह से मौसम सुहाना बना हुआ है. बादलों के बीच हवाओं के चलने की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने आज प्रदेश में कई जगह बारिश की संभावना जताई है.

By Sanjay Singh | May 24, 2023 7:11 AM
an image

UP Weather Update: यूपी में भीषण गर्मी के बाद अब मौसम लोगों पर मेहरबान होता दिख रहा है. राज्य के कुछ हिस्सों में गर्मी के साथ आंधी बारिश की वजह से तापमान में गिरावट देखने को मिली है. राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के कुछ हिस्सों में मंगलवार को आंशिक रूप से बरसात हुई. इसके अलावा कई जगह धूल भरी आंधी चली. बुधवार को भी प्रदेश में इसी तरह का मौसम रहने की संभावना है. बारिश और तेज हवाओं की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.

लखनऊ और आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार देर रात बाद के हवाओं की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली. बुधवार सुबह भी हवाओं के कारण मौसम सुहाना बना हुआ है. आसमान में बादल छाए हुए हैं और कुछ जगह छिटपुट बारिश भी हुई है. मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कई हिस्सों में आंधी और बारिश की संभावना जताई है.

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक बुधवार को प्रदेश में तेज आंधी, बारिश और ओलावृष्टि के आसार हैं. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी और बारिश संभव है. पश्चिमी यूपी में बारिश, ओलावृष्टि के बीच 40-50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के आसार हैं. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवाओं की वजह से तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. बारिश के आसार हैं. की संभावना है

Also Read: बरेली में तेज हवा से बिजली गुल, लोगों को छतों पर गुजारनी पड़ी रात, फोन स्विच ऑफ कर चैन की नींद सोते रहे अफसर

इससे पहले कुछ इलाकों में मंगलवार को भी बूंदाबांदी और बारिश का दौर जारी रहा. आगरा, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, नोएडा, जालौन में कहीं तेज पानी बरसा तो कहीं बूंदाबांदी होती रही. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र ने आगामी दो दिनों के लिए कई इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. पश्चिमी यूपी के मेरठ सहित कई जनपदों में मंगलवार रात आंधी के साथ बूंदाबांदी हुई. इससे मौसम ठंडा हो गया.

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तर प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों पर बना हुआ है. एक और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण तमिलनाडु पर बना हुआ है. उत्तर दक्षिण ट्रफ विदर्भ से निचले स्तरों पर तेलंगाना और रायलसीमा में दक्षिण तमिलनाडु पर एक चक्रवाती परिसंचरण तक फैली हुई है. इसका असर अधिकतम और न्यूनतम तापमान में देखने को मिलेगा. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के मुताबिक प्रदेश में बीते चौबीस घंटों में झांसी में अधि​कतम तापमान 45.1 डिग्री दर्ज किया गया. सोमवार की अपेक्षा इसमें एक डिग्री की गिरावट दर्ज की गई.

Exit mobile version