UP Weather Update: सावन के समाप्त होने से पहले यूपी में मानसून एक बार फिर अपना असर दिख रहा है. राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश का सिलसिला जारी है. कई जगह भारी बारिश की वजह से जनजीवन पर असर पड़ा है. राजधानी लखनऊ सहित कई जनपदों में गुरुवार देर रात तेज बारिश हुई.
बारिश के लिहाज से अगस्त का यह सप्ताह अच्छा साबित हुआ है. उत्तर प्रदेश के जो इलाके बारिश की कमी से जूझ रहे थे, वहां भी इस दौरान बरसात में इजाफा देखने को मिला है. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के मुताबिक इस वक्त मानसून ट्रफ सही दिशा में है और प्रदेश के ऊपर पुरवा और पछुआ हवा का समागम है. इस वजह से बारिश का दौर जारी है.
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 25 अगस्त को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के एक या दो स्थानों और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर बारिश गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. राज्य के एक या दो स्थानों पर मेघ गर्जन और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है. राज्य में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश के आसार हैं. राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
मौसम विभाग के विभाग शुक्रवार को कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थ नगर और आसपास के इलाकों में भारी बारिश के आसार हैं.इसके साथ ही देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज और सिद्धार्थ नगर जिले में बादल गरजने और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही शाहजहांपुर, बाराबंकी, बरेली, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत के आसपास मेघ गर्जन व आकाशीय बिजली गिर सकती है. वहीं सीतापुर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच और लखीमपुर खीरी जनपद में भी बिजली गिरने के आसार हैं.
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के वैज्ञानिक मो. दानिश ने बताया कि शुक्रवार को कई जिलों में तेज और आंशिक रूप से बारिश की संभावना है. इसके बाद अब मौसम साफ रहेगा. प्रदेश में अब तेज बारिश का अलर्ट धीरे धीरे कम कम होता जाएगा.
प्रदेश में 26 अगस्त को पश्चिमी यूपी के एक या दो स्थानों और पूर्वांचल के कुछ स्थानों पर बारिश गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. राज्य के एक या दो स्थानों पर मेघ गर्जन और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है. राज्य में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश के आसार हैं.
इसके बाद 27 अगस्त को राज्य के एक या दो स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. पूर्वी उत्तर प्रदेश के एक यहां दो स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है. इसके बाद 28, 29 और 30 अगस्त को राज्य में एक या दो स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. प्रदेश में फिलहाल 30 अगस्त तक बारिश की स्थिति बनी हुई है.
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के मुताबिक अधिकतम तापमान में फिलहाल कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है. इसके बाद दो से तीन डिग्री सेल्सियस का इजाफा दर्ज किया जा सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान में अगले 5 दिन तक कोई बड़ा बदलाव होने के आसार नहीं है.
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक वर्तमान में औसत समुद्र तल पर मानसून ट्रफ अब फिरोजपुर, करनाल, मेरठ, आजमगढ़, पटना, देवघर, डायमंड हार्बर से होकर दक्षिण पूर्व की ओर पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी तक जा रही है. उत्तर पश्चिम उत्तर प्रदेश से दक्षिणी असम तक ट्रफ रेखा अब उत्तर पूर्व उत्तर प्रदेश से लेकर बिहार, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल होते हुए पूर्वी असम तक समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर ऊपर बनी हुई है.
वहीं दक्षिण उत्तर प्रदेश के मध्य भागों पर चक्रवाती परिसंचरण अब समुद्र तल से 3.1 और 7.6 किलोमीटर के बीच पश्चिम उत्तर प्रदेश पर स्थित है और ऊंचाई के साथ दक्षिण की ओर झुका हुआ है. वहीं समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर ऊपर उत्तर पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर चक्रवाती परिसंचरण परिसंचरण कम चिह्नित हो गया है. इन ताजा गतिविधियों का असर प्रदेश के तापमान में देखने को मिल रहा है.