UP Weather Update: यूपी के मौसम में एक बार फिर उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. मानसून की गतिविधियां सक्रिय होने के कारण प्रदेश में कई जगह मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. कुछ जगह बारिश हुई. लखनऊ सहित कई जनपदों में बुधवार सुबह से मौसम खुशनुमा बना हुआ है. बादलों के छाए रहने की वजह से सूरज छिपा हुआ है. देर रात कुछ जगह हल्की बारिश भी हुई.
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के मुताबिक प्रदेश में बुधवार को लखनऊ और आसपास के क्षेत्र में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. इस दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक या दो स्थानों और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. इस दौरान पूरे उत्तर प्रदेश में एक या दो स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने के आसार हैं.
इसके बाद 7 और 8 सितंबर को पूरे उत्तर प्रदेश में एक या दो स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ आकाशीय चमक होने की संभावना है. इस दौरान प्रदेश में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक या दो स्थानों पर और पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनेक स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. वहीं 9 और 10 सितंबर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. इस दौरान पूरे प्रदेश में एक या दो स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने के आसार हैं.
इसके बाद 11 और 12 सितंबर को पश्चिमी यूपी में एक या दो स्थानों और पूर्वांचल में कुछ स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. प्रदेश में अगले 24 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है. इसके बाद कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है. वहीं न्यूनतम तापमान में अगले 5 दिनों में कोई बड़ा बदलाव होने के आसार नहीं है.
मौसम की ताजा परिस्थितियों के मुताबिक मानसून ट्रफ का पश्चिमी छोर हिमालय की तलहटी से गुजरता है और इसका पूर्वी छोर अब नजीबाबाद, लखनऊ, सतना, रायपुर से गुजरकर दक्षिण पूर्व की ओर उत्तर पश्चिम और दक्षिण उड़ीसा उत्तरी आंध्र प्रदेश के तट से सटे पश्चिमी मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव के क्षेत्र के केंद्र में जाता है. इसका असर प्रदेश के मौसम में भी देखने को मिलेगा.