UP Weather Update: यूपी में बारिश व ओले गिरने से फसलें बर्बाद, आकाशीय बिजली गिरने से 10 लोगों की मौत

UP Weather Update यूपी में बारिश और ओले किसानों के लिए कहर बनकर बरसे. बारिश के साथ ओले गिरने से फसलों को जबरदस्त नुकसान पहुंचा है. आकाशीय बिजली गिरने से जनहानित भी हुई है.

By Amit Yadav | March 4, 2024 11:16 AM

लखनऊ: यूपी (UP Weather Update) में बीते 48 घंटे में हुई बारिश व ओले गिरने से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया. सबसे अधिक फसलों को नुकसान पहुंचा है. बांदा, हमीरपुर, जालौन, फतेहपुर, कानपुर देहात और कानपुर नगर में सबसे ज्यादा फसलों को नुकसान पहुंचा है. वहां दलहन और गेहूं की फसल बर्बाद हो गई है. आकाशीय बिजली गिरने से 10 लोगों की मौत की सूचना है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने 24 घंटे में सर्वे करके फसलों के नुकसान की भरपाई करने के लिए कहा है.

सरसों व गेहूं की खड़ी फसल गिरी
आकाशीय बिजली गिरने से लखीमपुर, गोंडा, अयोध्या, हरदोई, सीतापुर, शाहजहांपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, कौशांबी, बांदा में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है. बिजनौर के नजीबाबाद में सबसे अधिक 50 मिमी बारिश रिकार्ड की गई है. वहीं तेज बारिश व हवा से सरसों का गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचा है. आलू की फसल भी खेत में पानी भरने से बर्बाद हो गई है. दलहनी फसलों को भी इस बारिश व ओलावृष्टि ने नुकसान पहुंचाया है.

आम पट्टी के किसान मायूस
आम बेल्ट के किसान भी बारिश व ओले गिरने से नुकसान में रहेंगे. बारिश से बौर झड़ गइर्ग है. बची हुई बौर में फंगस लगने की आशंका पैदा हो गई है. लखनऊ में मलिहाबाद फल पट्टी के किसानों में इस बारिश से मायूसी छा गई है. उद्यान विभाग के वैज्ञानिकों का कहना है कि नुकसान कितना पहुंचा है, ये सर्वे के बाद ही पता लग पाएगा.

आज भी बारिश व ओलावृष्टि का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार 4 मार्च को जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फर नगर, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं व आसपास के इलाकों में तेज हवा चलने की संभावना है.

इन जिलों में भी अलर्ट
प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फर नगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं व आसपास मेघ गर्जन व बिजली गिरने की संभावना है.

Next Article

Exit mobile version