UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में बीते दिनों बारिश आंधी और ओलावृष्टि के बाद अब मौसम सामान्य तौर पर शुष्क बना हुआ है. राज्य में बारिश की गतिविधियां जहां थम गई हैं, वहीं दिन में धूप निकल रही है. हालांकि धूप के तेवर तल्ख नहीं हैं. इस वजह से मौसम शुष्क बना हुआ है. प्रदेश में कुछ जगह शुक्रवार सुबह की शुरुआत हल्की धुंध से हुई. राजधानी लखनऊ सहित अन्य स्थानों में मौसम साफ है और दिन में धूप निकलने की संभावना है. मौसम सामान्य तौर पर शुष्क बना रहेगा. देर रात और सुबह के दौरान ठंड का असर देखने को मिल सकता है. मौसम के रुख में नरमी आएगी. राजधानी लखनऊ और आसपास के क्षेत्र में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के मुताबिक उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में दिन के तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है, जबकि कुछ जगह तापमान में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिला है. कुछ जगह रात का तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया गया है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 21 अक्तूबर की रात से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना है. प्रदेश में फिलहाल 21, 22, 23, 24 और 25 अक्तूबर को मौसम के शुष्क बने रहने की संभावना है. फिलहाल बारिश की गतिविधियां देखने को नहीं मिलेंगी और चेतावनी जारी करने जैसी भी स्थिति नहीं है.
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के मुताबिक इस महीने के अंत से ठंड अपना असर दिखाना शुरू कर देगी. हालांकि रात और सुबह अभी इसका प्रभाव देखने को मिल रहा है. दिन में धूप के साथ रात में तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. तापमान नीचे गिरकर 18 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है. प्रदेश के विभिन्न इलाकों में दिन में अधिकतम तापमान 31 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रह रहा है. आने वाले दिनों में आसमान में बादलों का असर दिख सकता है. इस कारण ओस के गिरने पर प्रभाव पड़ेगा. अभी बारिश जैसी संभावना कहीं नहीं दिख रही है.
Also Read: RAPIDX Inauguration: गाजियाबाद में आज स्कूल-कॉलेज बंद, इन रास्तों पर जाने की मनाही, जानें ट्रैफिक एडवाइजरी
राजधानी लखनऊ में आर्द्रता के असर के कारण दिन में उमस की स्थिति रहेगी.नोएडा, गाजियाबाद समेत पश्चिमी यूपी के तमाम इलाकों में आसमान साफ रहने के आसार हैं. एक किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती हवा लोगों को राहत देगी. दिन में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक जाने का अनुमान है. वहीं, शाम में यह गिरकर 18 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान जताया गया है. इस इलाके में भी हल्के बादलों का असर दिख सकता है. गोरखपुर, वाराणसी से लेकर पूर्वांचल के तमाम इलाकों में भी मौसम का रुख एक तरह का रहने का अनुमान है. यहां पर भी आसमान में बादलों की कोई आवाजाही नहीं देखे जाने का अनुमान है. आसमान साफ रहने से दिन में तेज धूप और रात में ओस के कारण मौसम में नरमी का अनुमान है.
-
आगरा का न्यूनतम तापमान 19 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री
-
अलीगढ़ का न्यूनतम तापमान 17 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री
-
प्रयागराज का न्यूनतम तापमान 18 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री
-
बांदा का न्यूनतम तापमान 18 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री
-
बरेली का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री और अधिकतम तापमान 30 डिग्री
-
गोरखपुर का न्यूनतम तापमान 17 डिग्री और अधिकतम तापमान 31 डिग्री
-
झांसी का न्यूनतम तापमान 17 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री
-
कानपुर का न्यूनतम तापमान 18 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री
-
लखनऊ का न्यूनतम तापमान 32 डिग्री और अधिकतम तापमान 18 डिग्री
-
मेरठ का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री और अधिकतम तापमान 29 डिग्री
-
मुरादाबाद का न्यूनतम तापमान 16 डिग्री और अधिकतम तापमान 31 डिग्री
-
वाराणसी का न्यूनतम तापमान 17 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस
दक्षिण-पूर्वी राजस्थान पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. एक अन्य चक्रवाती परिसंचरण पूर्वी बांग्लादेश और आसपास के क्षेत्रों पर है. दक्षिण-पूर्व समुद्र के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र और पूर्व मध्य अरब सागर से जुड़ रहा है. संबद्ध चक्रवाती परिसंचरण मध्य-क्षोभमंडल स्तर तक फैला हुआ है. निम्न दबाव क्षेत्र के पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ने और अगले 24 घंटों के दौरान अच्छी तरह से चिह्नित होने की संभावना है और 21 अक्टूबर के आसपास मध्य अरब सागर के ऊपर एक डिप्रेशन में और अधिक तीव्र होने की संभावना है. चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर है. इसके प्रभाव से अगले 24 घंटों के दौरान बंगाल की खाड़ी के मध्य भागों पर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. एक ट्रफ रेखा दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर बने चक्रवाती परिसंचरण से लेकर श्रीलंका होते हुए कोमोरिन क्षेत्र तक फैली हुई है. 22 अक्टूबर को एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम भारत के पास पहुंचने की संभावना है. पिछले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, केरल और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हुई. महाराष्ट्र के प्रात, दक्षिणी मध्य प्रदेश और सिक्किम में हल्की बारिश हुई.शेष देश में मौसम शुष्क रहा.