UP Weather Update: यूपी में उमस भरी गर्मी छुड़ा रही पसीने, झमाझम बारिश से आज इन इलाकों में बदलेगा मौसम
यूपी में जुलाई के पहले सप्ताह में अभी तक रोज बारिश हो रही है. हालांकि अभी भी लोग भारी बारिश का इंतजार कर रहे हैं, जिससे उमस भरी गर्मी से निजात मिल सके. फिर भी मानसून के सक्रिय होने से अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में 10 जुलाई तक लगातार बारिश होने के आसार हैं.
UP Weather Update: यूपी के विभिन्न हिस्सों में बारिश का सिलसिला जारी है.लखनऊ सहित कई क्षेत्रों में बुधवार को बारिश की रिमझिम फुहारों से मौसम खुशगवार हो गया. मौसम विभाग ने प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में आज बारिश की संभावना जताई है. पूर्वांचल में बादलों के जमकर बरसने के अनुकूल परिस्थितियां हैं.
प्रदेश के विभिन्न इलाकों में बारिश के बावजूद उमस भरी गर्मी भी अपना असर दिखा रही है. हल्की बारिश के बाद निकलने वाली धूप के कारण उमस बढ़ने के कारण लोग पसीने से लथपथ हो रहे हैं. हालांकि मौसम के बदले तेवर के कारण राहत जरूर मिली है. बारिश वाले इलाकों में तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग ने 10 तारीख तक प्रदेश में बारिश होने की संभावना जताई है.
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक मानसून की अक्षीय रेखा अपनी सामान्य स्थिति पर चल रही है. हालांकि, ट्रफ का पूर्वी छोर अपनी सामान्य स्थिति से दक्षिण की ओर है. उत्तर पश्चिमी इलाके में एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है.
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के मुताबिक प्रदेश में बुधवार को प्रदेश के पूर्वी हिस्से में बादल जमकर बरसेंगे, जबकि पश्चिमी यूपी में अनेक स्थान पर गरज चमक के साथ बारिश के आसार हैं. इसके बाद 6 से 10 जुलाई तक कई स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है. मध्यम से तेज बारिश की वजह से कई जगह मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है.
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के मुताबिक बुधवार को राजधानी लखनऊ और आसपास के जनपदों में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी और बारिश होने के आसार हैं. अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहने की संभावना है. प्रदेश में बीते चौबीस घंटे में बांदा में सबसे ज्यादा तपिश देखने को मिली. यहां अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान गाजीपुर में 25 डिग्री दर्ज किया गया.
प्रदेश में बीते चौबीस घंटे में बरेली के फुर्सतगंज में 47 मिलीमीटर , बस्ती में 28 एमएम, वाराणसी में 27.3 एमएम, आगरा में 18.6 एमएम और इटावा में 15 एमएम बारिश दर्ज की गई. प्रदेश व इसके आसपास के इलाकों में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बने होने के कारण बुधवार को भी बारिश होगी.