UP Weather Update: यूपी में भीषण गर्मी का कहर जारी है. पश्चिमी हिस्से सहित कुछ अन्य जगह आंधी बारिश की वजह से भले ही राहत मिली हो. लेकिन, अधिकांश हिस्सों में सूरज आग उगल रहा है. मौसम विभाग ने शनिवार को एक बार फिर गर्मी को लेकर अलर्ट जारी किया है. राज्य में आगरा और प्रयागराज में तापमान 45 डिग्री तक पहुंचने की संभावना जताई गई है. लखनऊ सहित अन्य स्थानों में आसमान साफ रहेगा और गर्मी अपने तेवर दिखाएगी.
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के वैज्ञानिकों के मुताबिक 20 और 21 मई को प्रदेश के कई हिस्सों में गर्मी लोगों को बेहाल करेगी. लू का कहर देखने को मिलेगा. प्रदेश में अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री तक इजाफा होने की संभावना है. इसके बाद इसमें 3 से 5 डिग्री तक गिरावट देखने को मिलेगी. वहीं न्यूनतम तापमान में फिलहाल गिरावट होने की संभावना नहीं है.
प्रदेश में 22 और 23 मई को पश्चिमी, मध्य उत्तर प्रदेश सहित बुंदेलखंड के कुछ जनपदों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है. वहीं 26 और 27 मई को भी कहीं-कहीं हल्की बारिश की स्थिति है और कुछ जगह ओले भी गिर सकते हैं.
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक एक ट्रफ उत्तर बिहार से मध्य छत्तीसगढ़ तक जा रही है. एक और ट्रफ विदर्भ से दक्षिण तमिलनाडु तक जा रहा है. एक पश्चिमी विक्षोभ को जम्मू कश्मीर पर एक चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र के रूप में देखा जाता है. प्रदेश में शनिवार को सामान्य तौर पर मौसम शुष्क रहेगा. पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों को छोड़कर अधिकांश जगह आसमान पूरी तरह साफ रहेगा. नोएडा में तेज हवा चलने की संभावना है.
उत्तर प्रदेश के 17 जनपदों में लू को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. इनमें आगरा, मथुरा, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, मीरजापुर, सोनभद्र, इटावा, फिरोजाबाद, चित्रकूट, जालौन, महोबा, औरैया, बांदा, झांसी और ललितपुर शामिल हैं.
-
लखनऊ में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 40 डिग्री
-
कानपुर में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 43 डिग्री
-
आगरा में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 45 डिग्री
-
प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 45 डिग्री
-
वाराणसी में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 43 डिग्री
-
बरेली में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 41 डिग्री
-
मेरठ में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 38 डिग्री
-
गाजियाबाद में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 41 डिग्री
-
नोएडा में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 40 डिग्री