UP Weather Update: उत्तर प्रदेश के मौसम में आंशिक बारिश के बीच उमस के कारण लोगों की परेशानी कम नहीं हो रही है. बीते चौबीस घंटे में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी इसी तरह का मौसम देखने को मिला. इस वजह से उमस में और इजाफा हो गया.
इस बीच आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के मुताबिक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मंगलवार को बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. प्रदेश में एक या दो स्थानों पर मेघ गर्जन और आकाशीय चमक के साथ बिजली गिर सकती है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक या दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश के आसार हैं. राजधानी लखनऊ और आसपास के इलाकों में मंगलवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
प्रदेश में 23 अगस्त को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लगभग सभी स्थानों और पूर्वी उत्तर प्रदेश के अनेक स्थान पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने की घटना भी सामने आ सकती है. 24 अगस्त को भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश में इसी तरह का मौसम देखने को मिलेगा. 25 अगस्त को भी प्रदेश में इसी तरह बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.
26 अगस्त को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों और पूर्वी उत्तर प्रदेश के अनेक स्थान पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. प्रदेश में फिलहाल 27 अगस्त तक बारिश की संभावना जताई गई है. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक प्रदेश में अगले 24 घंटे तक तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है. इसके बाद दो से तीन डिग्री सेल्सियस गिरावट की संभावना है. न्यूनतम तापमान में अगले चार दिन तक कोई बड़ा बदलाव होने के आसार नहीं हैं.