UP Weather Update: मौसम का बदला अंदाज और मानसून की वापसी लोगों के लिए बड़ी राहत देने वाली साबित हुई है. बीते सप्ताह में जहां उमस भरी गर्मी ने रिकॉर्ड तोड़ दिया था और सितंबर में मई जून जैसे हालात थे, वहीं बीते 48 घंटे से मानसून मेहरबान है. बारिश होने से लोगों को उमस से निजात मिली है.
पूर्वांचल के लोगों को सबसे ज्यादा राहत
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के मुताबिक तेजी से सक्रिय हुए सिस्टम की वजह से गर्मी और उमस का प्रभाव खत्म हो गया है. प्रदेश में सबसे ज्यादा राहत पूर्वांचल के लोगों को मिली है. मौसम विभाग के मुताबिक अभी तक पश्चिमी यूपी में एक या दो स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है. वहीं, पूर्वांचल में कई जगहों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली चमकी और हल्की से मध्यम बारिश हुई. इस दौरान एक या दो स्थानों पर भारी बरसात के कारण तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई. अगले चौबीस घंटे बारिश की स्थिति इसी तरह बनी रहेगी.
कई जनपदों में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने कई जनपदों में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है. इनमें 9 सिंतबर को अमेठी, सुलतानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, बस्ती, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, बाराबंकी और रायबरेली के आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश के आसार हैं. वहीं 10 सितंबर को, अंबेडकरनगर, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, सुलतानपुर और अयोध्या में बारिश की वजह से मौसम बदल सकता है.
लखनऊ और आसपास का मौसम
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के मुताबिक शनिवार को पूरे प्रदेश में एक या दो स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ आकाशीय चमक होने की संभावना है और पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है. राजधानी लखनऊ और आसपास के इलाकों में शनिवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
12 सितंबर तक बारिश का मौसम
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 9 सितंबर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों और पूर्वी उत्तर प्रदेश में लगभग सभी स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. इसके बाद 10 सितंबर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ जगह और पूर्वांचल में लगभग सभी जगह पर बारिश और गरज चमक के बौछारें पड़ने की संभावना है. इसके बाद 11 सितंबर को भी प्रदेश में इसी तरह का मौसम देखने को मिलेगा और पूर्वांचल में मेघ गर्जन के साथ आकाशीय चमक को लेकर चेतावनी जारी की गई है.
प्रदेश में 12 सितंबर को पश्चिमी यूपी में एक या दो स्थानों और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कई जगह बारिश हो सकती है. इस दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है. 13 और 14 सितंबर को प्रदेश में एक या दो स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.
मानसून ट्रफ की स्थिति
वर्तमान में औसत समुद्र तल पर मानसून ट्रफ अब जैसलमेर, कोटा, रायसेन, पेंड्रा रोड, जमशेदपुर, दीघा से गुजर रही है और वहां से पूर्व दक्षिण पूर्व की ओर उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक जा रही है और औसत समुद्र तल से 2.1 कम ऊपर तक फैली हुई है. मानसूनी की ताजा गतिविधियों का असर उत्तर प्रदेश के मौसम में भी देखने को मिल सकता है. प्रदेश में अगले चार दिनों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है.