Loading election data...

UP Weather Update: यूपी में भारी बारिश का अलर्ट, लखनऊ में रिमझिम फुहार, जानें कहां पहुंचा मानसून

यूपी में बारिश की वजह से मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. प्री मानसून के कारण लोगों को भीषण गर्मी से निजात मिली है. मौसम विभाग ने गुरुवार को प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है. इसकी वजह से तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी.

By Sanjay Singh | June 22, 2023 6:25 AM

UP Weather Update: यूपी में प्री मानसून की वजह से लोगों को चिलचिलाती धूप से निजात मिल गई है. लखनऊ सहित कई जगह गुरुवार सुबह की शुरुआत बारिश से हुई. प्रदेश में मौसम बदलने के कारण अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने 25-26 जून को पूरे उत्तर प्रदेश में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में मानसून को लेकर परिस्थितियां अब अनुकूल होती जा रही हैं. दक्षिणी पश्चिमी मानसून अब पूर्वी यूपी में अगले 48 घंटे में दाखिल हो सकता है.

वर्तमान में हवा का रुख बदलने और बादलों की लगातार मौजूदगी से प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में लू का प्रकोप पूरी तरह से खत्म हो गया है. अब लू के लौटने की उम्मीद नहीं है. उत्तर प्रदेश के मध्य भागों पर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है.

Also Read: UP News: पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 20 जुलाई से, 2.38 लाख सीटों के लिए सभी जिलों में बनाए जाएंगे केंद्र

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के अवशेष के कारण अब यूपी में और अधिक बारिश होगी, क्योंकि यह उत्तर पूर्व की ओर बढ़ रहा है. इसके साथ ही वर्तमान में यह उत्तर प्रदेश के पश्चिमी भागों में बना हुआ है. अब ये सिस्टम कमजोर होकर उत्तर प्रदेश के तराई इलाकों की ओर बढ़ेगा और वहीं इसके विलुप्त हो जाने की संभावना है.

प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश में सबसे अधिक बारिश कन्नौज के छिबरामऊ में हुई. इसके अलावा राजधानी लखनऊ, कानपुर, मेरठ, वाराणसी और गोरखपुर सहित अन्य जिलों में बारिश के कारण तापमान में असर देखने को​ मिला.

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के मुताबिक गुरुवार को यूपी में गरज चमक के साथ बरसात का माहौल बना रहेगा. पूर्वांचल की अपेक्षा पश्चिमी यूपी में इसका ज्यादा असर देखने को मिल सकता है. इसके बाद 23 से 27 जून तक भी मौसम की ऐसी ही स्थिति रहेगी. इस दौरान 25-26 जून को पूरे प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है.

उत्तर प्रदेश में बीते चौबीस घंटे में बस्ती में सबसे ज्यादा गर्मी का कहर देखने को मिला. यहां अधिकतम तापमान 42.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं मुजफ्फरनगर में सबसे कम 21.7 डिग्री दर्ज किया गया.

Next Article

Exit mobile version