UP Weather Update: यूपी में कई जगह उमस और गर्मी में इजाफा, कुछ जगहों पर बारिश के आसार, जानें अपने शहर का मौसम

UP Weather Update: आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक राजधानी लखनऊ और आसपास के क्षेत्र में बुधवार को न्यूनतम अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश में आज 27 सितंबर को पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहेगा

By Sanjay Singh | September 27, 2023 9:12 AM

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मानसून की रफ्तार पर ब्रेक लगने के बाद मौसम का मिजाज बदलने लगा है. पश्चिमी यूपी में धूप ने तापमान में इजाफा किया है, तो पूर्वांचल के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश देखने को मिल रही है. राजधानी लखनऊ सहित आसपास के क्षेत्रों में बुधवार सुबह की शुरुआत सामान्य मौसम के साथ हुई. धूप निकलने से गर्मी का एहसास बना हआ है. प्रदेश में बुधवार को ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान जताया गया है. कहीं भी ज्यादा तेज बारिश नहीं होगी. 2 अक्टूबर तक पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क ही रहेगा. ऐसे में आने वाले दिनों में गर्मी और परेशान कर सकती है.

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक राजधानी लखनऊ और आसपास के क्षेत्र में बुधवार को न्यूनतम अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश में आज 27 सितंबर को पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहेगा और पूर्वी यूपी में एक या दो स्थानों पर बारिश, गरज के साथ बौछारे पड़ने की संभावना जताई गई है. हालांकि इस दौरान कही भी मेघ गर्जन या आकाशीय चमक होने की संभावना नहीं है. 28 सितंबर को को भी मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने वाला है. वहीं 29 सितंबर को पूर्वी यूपी में एक दो जगह पर ही गरज चमक के साथ हल्की फुल्की बारिश होने की उम्मीद है. इसके साथ ही 30 सितंबर और 1 अक्टूबर को पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहने वाला है, जबकि इस दौरान पूर्वी यूपी में अधिकतर जगह बारिश होने की संभावना है. 2 अक्टूबर को पश्चिमी यूपी में एक दो स्थान पर और पूर्वी यूपी में अधिकतर जगहों पर बारिश हो सकती है. प्रदेश में 2 अक्टूबर तक पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क और पूर्वी यूपी की कुछ जगहों पर बारिश व गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं

प्रदेश में गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बलिया, मऊ, आजमगढ़ गाजीपुर, अंबेडकर नगर जौनपुर, सुलतानपुर, प्रतापगढ़, कौशांबी, चित्रकूट व आसपास के इलाकों में एक या दो जगहों पर बारिश हो सकती हैं. वहीं प्रयागराज, संत रविदास नगर, मिर्जापुर, वाराणसी, चंदौली और सोनभद्र में कुछ स्थानों पर बारिश का अनुमान जताया गया है. पश्चिमी यूपी तमाम जनपदों, आगरा, अलीगढ़, सहारनपुर, मेरठ, कानपुरऔर राजथी लखनऊ में भी आज मौसम शुष्क रहने का ही अनुमान जताया गया है. ऐसे में इन इलाकों में आज लोगों को गर्मी परेशान कर सकती है. यहां पर आज मौसम साफ रहेगा और धूप निकलेगी. पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस आगरा ताज और बांदा में रिकॉर्ड किया गया वहीं न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस नजीबाबाद में रिकॉर्ड किया गया.

Next Article

Exit mobile version