UP Weather Update: यूपी के मौसम में बदलाव के बीच उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण मई के बाद जून के शुरुआती दिनों में भी लू का कहर भले ही देखने को नहीं मिला हो. लेकिन, उमस के कारण लोग पसीने से लथपथ हो रहे हैं.
इन सबके बीच भीषण गर्मी वाले नौतपा के नौ दिनों में इस बार सूरज के प्रचंड तेवर देखने को नहीं मिले. नौतपा के अंतिम दिन शुक्रवार को भी तापमान अन्य दिनों की तरह सामान्य रहा. वहीं शनिवार को भी सुबह की शुरुआत साफ आसमान से हुई. मौसम विभाग ने शनिवार को प्रदेश में धूल भरी आंधी और बारिश की संभावना जताई है.
राजधानी लखनऊ सहित आसपास के इलाकों में शनिवार सुबह आसमान साफ रहा. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक प्रदेश में शुक्रवार की तरह शनिवार को भी अधिकांश हिस्सों में गर्मी का असर देखने को मिलेगा. पश्चिमी यूपी में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी के साथ बिजली चमकने और बारिश के आसार हैं. वहीं पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहेगा.
राजधानी लखनऊ में शनिवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री तक जाने की संभावना है, वहीं न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर पड़ने के कारण अब लखनऊ का पारा 40 डिग्री पहुंचने के करीब है.
प्रदेश में बीते चौबीस घंटे में प्रयागराज में सबसे अधिक तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान नजीबाबाद में 20.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने बदली परिस्थितियों के मद्देनजर अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री तक इजाफा दर्ज किए जानें की संभावना जताई है.
मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ जम्मू क्षेत्र पर एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में मौजूद है. वहीं राजस्थान के पश्चिमी भागों और आसपास के क्षेत्रों पर एक प्रेरित चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. इसी तरह आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र सक्रिय है. 5 जून तक दक्षिण पूर्व अरब सागर के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र विकसित होने की उम्मीद है. इसके प्रभाव से 6 जून तक उसी क्षेत्र में निम्न दबाव का क्षेत्र विकसित हो सकता है.
-
लखनऊ में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 39 डिग्री
-
आगरा में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री और अधिकतम तापमान 38 डिग्री
-
कानपुर में न्यूनतम तापमान 29 डिग्री और अधिकतम तापमान 38 डिग्री
-
प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 29 डिग्री और अधिकतम तापमान 39 डिग्री
-
वाराणसी में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 39 डिग्री
-
बरेली में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और अधिकतम तापमान 37 डिग्री
-
मेरठ में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री
-
गाजियाबाद में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री
-
नोएडा में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 39 डिग्री