UP Weather Update: यूपी में पश्चिमी विक्षोभ से मानसून हुआ सक्रिय, भारी बारिश को लेकर इन जिलों में रेड अलर्ट
यूपी के मौसम में मानसून की सक्रियता का असर देखने को मिल रहा है. राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश का सिलसिला जारी है. पश्चिमी यूपी में इसका ज्यादा असर देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने रविवार को भी प्रदेश में बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई है. इसे लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
UP Weather Update: यूपी में मानसून के रफ्तार पकड़ने के कारण कई हिस्सों में झमाझम बारिश से मौसम बदल गया है. शनिवार को प्रदेश के एनसीआर सहित कई इलाकों में तेज बारिश के बाद रविवार को भी बादल बरसने के आसार हैं. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 से 72 घंटे में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा.
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के मुताबिक पूरे प्रदेश में मानसून सक्रिय है. कहीं कम तो कहीं ज्यादा बारिश हो रही है. आईएमडी ने 28 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. इनमें प्रमुख रूप से मेरठ, बुलंदशहर, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, हापुड़, बागपत, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, बिजनौर, रामपुर, अमरोहा, संभल, बरेली, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर, आगरा, फिरोजाबाद और मैनपुरी हैं.
प्रदेश में बीते चौबीस घंटे के दौरान 11 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई, जो सामान्य से 17 फीसदी अधिक है. मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल प्रदेश में 14 जुलाई तक बारिश की स्थिति है. इस दौरान बारिश का कहीं कम और कहीं ज्यादा असर देखने को मिलेगा.
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार प्रदेश में 11 से 13 जुलाई के बीच भारी बरसात की संभावना है. तेज बरसात से लेकर बिजली गिरने के आसार हैं. इसे लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
बीते चौबीस घंटे में पश्चिमी यूपी में मानसून का ज्यादा असर देखने को मिला, जबकि पूर्वांचल में सामान्य बरसात हुई. यहां बिजनौर के चांदपुर में सर्वाधिक 70 मिमी बरसात रिकॉर्ड हुई. इसी तरह पूर्वी उत्तर प्रदेश में सामान्य बारिश हुई. यहां सबसे अधिक बारिश गाजीपुर में 45.2 मिमी रिकॉर्ड हुई.
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के मुताबिक रविवार को लखनऊ और आसपास के क्षेत्रों में बादलों की आवाजाही के बीच बारिश के आसार हैं. अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहने की संभावना है. प्रदेश में बीते चौबीस घंटे में प्रयागराज में सबसे ज्यादा तपिश देखने को मिली. यहां अधिकतम तापमान 38.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान हरदोई और बरेली में 24.7 डिग्री दर्ज किया गया.
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के मुताबिक वर्तमान में मानसून ट्रफ जैसलमेर, कोटा, गुना, सतना, डाल्टनगंज, दीघा से होकर दक्षिण-पूर्व की ओर पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी तक जा रही है. उत्तर पूर्वी अरब सागर और दक्षिणी गुजरात के आसपास के इलाकों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है.
इसके साथ ही उत्तर पश्चिमी राजस्थान पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. एक ट्रफ रेखा के रूप में पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान पर बना हुआ है. मौसम की इन परिस्थितियों का असर यूपी के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में देखने को मिलेगा. इसके कारण बारिश की स्थिति पर भी असर पड़ सकता है.