UP Weather Update: मानसून की पूरे यूपी में हुई एंट्री, पारा गिरने के साथ अब एक जुलाई तक रोजाना होगी बारिश
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक दक्षिणी पश्चिमी मानसून अब राजधानी लखनऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश में सक्रिय हो चुका है. इस वजह से राज्य में बारिश की स्थिति बनी हुई है. विभिन्न इलाकों में हल्की से मध्यम बरसात हुई है. इस सप्ताह प्रतिदिन बारिश के आसार हैं. मानसून पूरे यूपी को भिगोता नजर आएगा.
UP Weather Update: यूपी में पूर्वांचल के रास्ते दाखिल हुआ मानसून अब पूरे प्रदेश में प्रवेश कर चुका है. पूर्वांचल के बाद पश्चिम और मध्य यूपी में भी बरसात हो रही है. रविवार को जहां प्रदेश के विभिन्न स्थानों में हल्की से भारी बारिश हुई, वहीं मौसम विभाग ने सोमवार को भी बरसात की संभावना जताई है. इसके मद्देनजर अलग-अलग जनपदों के लिए अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश में 1 जुलाई तक रोजाना बारिश के आसार हैं.
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के मुताबिक मानसून के पूरे प्रदेश में सक्रिय होने के साथ अब बारिश की फुहार लगातार लोगों को सराबोर करती नजर आएंगी. रविवार को मानसून पूरे प्रदेश में दाखिल हो चुका है. लखनऊ में आते ही मानसून की पहली बारिश हुई. हालांकि राजधानीवासियों को अभी तेज बारिश का इंतजार है, जिससे उमस भरी गर्मी से पूरी तरह निजात मिल सके.
राजधानी लखनऊ और आसपास के क्षेत्रों में सोमवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहने की संभावना है. वहीं अब प्रदेश में आने वाले दिनों के लिए कई इलाकों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है.
प्रदेश में शनिवार से रविवार तक अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर जमकर बादल बरसे. इस दौरान बिजनौर के नजीबाबाद में सर्वाधिक 205 मिमी बारिश दर्ज की गई. रविवार को हरदोई में 3 मिमी, इटावा में 11 मिमी, बरेली में 36 मिमी , मुरादाबाद में 28.5 मिमी बरसात हुई. इसके अलावा प्रदेश के अन्य इलाकों में भी बरसात रिकॉर्ड की गई.
मानसून की गति को देखते हुए प्रदेश में अब बांदा, चित्रकूट, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर बरेली, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
मानसून के प्रदेश में पूरी तरह सक्रिय होते ही अधिकतम तापमानम में असर देखने को मिला है. प्रदेश में सभी प्रमुख स्थानों पर अधिकतम पारा अब 40 डिग्री के नीचे आ गया है. बीते चौबीस घंटे में अधिकतम तापमान गोरखपुर में 39.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान बाराबंकी में 23 डिग्री दर्ज किया गया.
इसके साथ ही बारिश की वजह से कई इलाकों में पारा 30 डिग्री से नीचे आ गया है. मेरठ, नजीबाबाद, बरेली में दिन का तपमान 30 से नीचे दर्ज किया गया. भारी बारिश वाले इलाकों में ऐसी ही स्थिति देखने को मिलेगी.