UP Weather Update: यूपी में पश्चिमी और मध्य व पूर्वांचल क्षेत्र में मौसम का अलग अलग अंदाज देखने को मिल रहा है. पश्चिमी यूपी में प्री मानसून बारिश के कारण कई जगह जहां मौसम सुहावना है, वहीं मध्य व पूर्वांचल में लोग भीषण गर्मी का दंश झेलने को मजबूर हैं. हालांकि अब ज्यादा दिन तक लोगों को हीटवेव से नहीं जूझना पड़ेगा, इस हफ्ते लू यूपी को अलविदा कह देगी.
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में कुछ जगह मानसून से पहली की बारिश के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली है. मेरठ, आगरा, बुलंदशहर सहित कई इलाकों में सोमवार को बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई. बांदा में शाम को बादलों की आवाजाही और हवाओं से मौसम सुहावना हो गया.
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक मो. दानिश के मुताबिक, अब दक्षिणी पश्चिमी मानसून बिहार के कुछ और हिस्सों में आगे बढ़ा है. अगले दो-तीन दिन में इसके पूर्वी उत्तर प्रदेश में प्रवेश करने और कुछ हिस्सों में आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल नजर आ रही हैं. इस वजह से 21 जून से पूर्वी उत्तर प्रदेश को लू व गर्म हवा से राहत मिलने के आसार हैं.
प्रदेश में मंगलवार को इटावा, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के अन्य जनपदों में बिपरजॉय और अन्य कारणों से बादलों के बरसने की संभावना है. मानसून की प्री एक्टिविटी के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. अगले दो दिन में मानसून के पूर्वी उत्तर प्रदेश में प्रवेश करने की संभावना है.
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के मुताबिक पश्चिमी यूपी में मंगलवार को 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के आसार हैं. इसके साथ ही यहां कई इलाकों में तेज बारिश की वजह से मौसम बदल सकता है.वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में हीट वेव का असर देखने को मिलेगा. यहां तेज आंधी चलने की भी संभावना है.
इसके बाद 21 जून को पूरे प्रदेश में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. वहीं पश्चिमी यूपी में तेज बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. 22 और 23 जून को भी प्रदेश में ऐसी स्थिति देखने को मिलेगी. बारिश का प्रभाव पश्चिमी यूपी में ज्यादा देखने को मिलेगा.
उत्तर प्रदेश में बीते चौबीस घंटे में प्रयागराज में सबसे ज्यादा गर्मी का कहर देखने को मिला. यहां अधिकतम तापमान 43.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं बुलंदशहर में सबसे कम 23 डिग्री दर्ज किया गया.
यूपी के प्रमुख शहरों में मंगलवार को लखनऊ में आसमान साफ रहेगा, आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे. कानपुर, आगरा, बरेली, मेरठ, गाजियाबाद और नोएडा में आसमान में बादल छाए रहेंगे. तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. वहीं प्रयागराज और वाराणसी में हीटवेव के कारण लोगों को बाहर निकलते वक्त सावधानी बरतने की जरूरत है. प्रदेश में मंगलवार को सोनभद्र, मीरजापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया और गोरखपुर में गर्मी ज्यादा प्रभावी रहेगी.
-
लखनऊ में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री और अधिकतम तापमान 39 डिग्री
-
आगरा में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री
-
कानपुर में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री
-
प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 29 डिग्री और अधिकतम तापमान 42 डिग्री
-
वाराणसी में न्यूनतम तापमान 30 डिग्री और अधिकतम तापमान 42 डिग्री
-
बरेली में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 38 डिग्री
-
मेरठ में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 37 डिग्री
-
गाजियाबाद में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 37 डिग्री
-
नोएडा में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 37 डिग्री