UP Weather Update: यूपी से अगले चौबीस घंटे में मानसून विदा होने को तैयार, जाड़े की शुरुआत के साथ बदलेगा मौसम
UP Weather Update: आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के मुताबिक 5, 6 और 7 अक्टूबर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा जबकि पश्चिमी यूपी में गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. हालांकि इन तीनों दिनों में मौसम विभाग ने फिलहाल किसी तरह की चेतावनी जारी नहीं की है.
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम के उतार-चढ़ाव के बीच अब मानसून पूरी तरह से विदा होने को तैयार है. प्रदेश के अधिकांश हिस्से में भारी बारिश का दौर जहां पहले से ही थम गया है, वहीं मानसून फिलहाल पूर्वांचल में ही ज्यादा सक्रिय है. प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में काफी पहले से मौसम शुष्क बना हुआ है. इसके अलावा मध्य यूपी सहित कुछ अन्य जगहों में भी उमस की स्थिति है. जिन स्थानों पर बारिश हो रही है वहां मौसम थोड़ी राहत जरूर दे रहा है. वहीं अब मानसून की वापसी के लिए परिस्थितियों अनुकूल हो गई हैं. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के मुताबिक पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश में अगले 24 से 48 घंटे के दौरान मानसून की वापसी के लिए परिस्थितियों अनुकूल होती नजर आ रही हैं. इसके बाद प्रदेश में मानसून की बारिश की स्थिति लगभग थम जाएगी. हालांकि आंशिक तौर पर बारिश या हल्की फुहारों जैसी स्थिति कुछ एक स्थानों पर देखने को मिल सकती है. अक्टूबर में गुलाबी जाड़े के दस्तक के साथ धीरे-धीरे रात और सुबह के वक्त हल्की ठंड का असर आने वाले दिनों में देखने को मिल सकता है. फिलहाल दिन में तेज धूप भले ही नहीं निकले, लेकिन कई जगह उमस के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
Also Read: Aaj Ka Rashifal 5 अक्टूबर गुरुवार 2023: मेष, मिथुन, तुला राशि वाले फैसला करते वक्त सावधानी बरतें, आज का राशिफल
लखनऊ में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहने की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी लखनऊ और आसपास के क्षेत्र में गुरुवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. इस दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा. पश्चिमी यूपी में काफी समय से यही स्थिति देखने को मिल रही है. वहीं पूर्वांचल में कुछ स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. इस बीच आकाशीय बिजली गिरने को लेकर चेतावनी जारी की गई है. लोगों से बारिश के दौरान सतर्क रहने को कहा गया है.
10 अक्टूबर तक पूर्वांचल में हल्की बारिश के आसार
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के मुताबिक 5, 6 और 7 अक्टूबर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा जबकि पश्चिमी यूपी में गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. हालांकि इन तीनों दिनों में मौसम विभाग ने फिलहाल किसी तरह की चेतावनी जारी नहीं की है. इसके बाद 8 और 9 अक्टूबर को पूरे प्रदेश में एक या दो स्थानों पर बारिश के आसार हैं. वहीं 10 अक्टूबर को पूर्वांचल में कुछ स्थानों पर गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क बना रहेगा.
न्यूनतम तापमान में बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में अगले चार दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है. धूप और बादलों की आंखमिचौली जारी रहने की स्थिति में उमस का प्रभाव देखने को मिल सकता है. शाम के बाद मौसम में बदलाव होने की वजह से गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं. मौसम विभाग के मुताबिक बीते चौबीस घंटे के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश में मानसून सामान्य रहा. मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में सोनभद्र, गाजीपुर, महराजगंज, प्रतापगढ़, मीरजापुर, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, बलिया, बहराइच, श्रावस्ती, वाराणसी और लखीमपुर खीरी में अलग-अलग स्थान पर कुछ स्थानों पर बारिश दर्ज की गई.
यूपी के इन शहरों से गुजर रही मानसून की वापसी की रेखा
मौसम विभाग के मुाबिक देश भर में मौसम प्रणाली की बात करें तो दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी की रेखा उत्तर प्रदेश के पीलीभीत, उरई सहित देश के अन्य हिस्सों गुलमर्ग, धर्मशाला, मुक्तेश्वर, अशोक नगर, इंदौर, वडोदरा और पोरबंदर से होकर गुजर रही है. अगले चौबीस घंटे के दौरान जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम उत्तर प्रदेश, पश्चिम मध्य प्रदेश, गुजरात राज्य, पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों से दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी के लिए परिस्थितियां अनुकूल होती जा रही हैं. निम्न दबाव का क्षेत्र दक्षिणपूर्व झारखंड और आसपास के इलाकों पर है. संबद्ध चक्रवात परिसंचरण औसत समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर तक फैला हुआ है. एक ट्रफ रेखा छत्तीसगढ़, तेलंगाना से लेकर ओडिशा और छत्तीसगढ़ तक समुद्र तल से 3.1 किमी ऊपर फैली हुई है.