Loading election data...

UP Weather Update: मानसून तबाही मचाने को तैयार, IMD ने भारी बारिश को लेकर चेतावनी की जारी, गिरेगी बिजली

UP Weather Update: यूपी में मानसून की सक्रियता लगातार देखने को मिल रही है. प्रदेश में सोमवार को कई जगह बारिश होने के बाद मंगलवार को भी ये सिलसिला जारी रहने की संभावना है. वहीं आकाशीय बिजली गिरने को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है.

By Sanjay Singh | July 11, 2023 7:34 AM

UP Weather Update: यूपी में मानसून के सक्रिय होने से प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग ने इस सप्ताह भारी भारी बारिश की संभावना जताई है. मंगलवार को भी प्रदेश में बारिश और आकाशीय बिजली गिरने को लेकर अलर्ट जारी​ किया है. प्रदेश में बुधवार तक यूपी के 65 जिलों में मानसून की सक्रियता का असर देखने को मिलेगा.

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के मुताबिक फिलहाल उत्तर प्रदेश में मानसून के अनुकूल परिस्थितियां हैं. इस वजह से बारिश का सिलसिला अभी चलता रहेगा. 11 जुलाई को पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कई हिस्सों में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. कई जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. राज्य में 16 जुलाई तक विभिन्न हिस्सों में बारिश के आसार हैं.

मौसम ​वैज्ञानिकों के मुताबिक मानसून टर्फ उत्तर की ओर आगे बढ़ रहा है. इससे बने कम दबाव के क्षेत्र की वजह से तेज बरसात होती रहेगी. दक्षिण पश्चिम राजस्थान के ऊपर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. औसत समुद्र तल पर मानसून ट्रफ दक्षिण-पश्चिम राजस्थान ऊपर बने हुए केंद्र से कोटा, सतना, डाल्टनगंज, बांकुरा और फिर पूर्व की ओर मणिपुर की ओर जा रही है. औसत समुद्र तल पर ट्रफ रेखा दक्षिण गुजरात तट से उत्तरी केरल तट तक फैली हुई है. इसका असर यूपी के मौसम में देखने को मिलेगा.

Also Read: UP Cabinet Meeting: सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज बुलाई कैबिनेट मीटिंग, इन प्रस्तावों को मिल सकती है हरी झंडी

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश में मंगलवार को सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, अमरोहा, मुरादाबाद, बुलंदशहर, संभल, रामपुर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, बदायूं, बरेली, पीलीभीत, आगरा, फिरोजाबाद, एटा, फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, हरदोई, सीतापुर, कानपुर नगर और उन्नाव में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

इसके अलावा लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, अयोध्या, अमेठी, बलरामपुर, सुलतानपुर, अंबेडकरनगर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, संतकबीरनगर, गोरखपुर, मऊ, बलिया, देवरिया और कुशीनगर में भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इन जनपदों में सभी स्थानों में बारिश और ​आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है.

लखनऊ में मंगलवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहने की संभावना है. प्रदेश में बीते चौबीस घंटे में वाराणसी में सबसे ज्यादा तपिश देखने को मिली. यहां अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान नजीबाबाद में 23.2 डिग्री दर्ज किया गया. प्रदेश के कई हिस्सों में जुलाई में औसत से अधिक बारिश हो चुकी है. वहीं पहाड़ों और मैदान इलाकों में लगातार हो रही बारिश के मद्देनजर नदियों में उफान की स्थिति है. इसलिए बाढ़ को लेकर सभी महकमों को सतर्क रहने को कहा गया है.

Next Article

Exit mobile version