Loading election data...

UP Weather Update: यूपी से फिलहाल विदा नहीं होगा मानसून, बारिश-बदली का जारी रहेगा मौसम, जानें अपने शहर का हाल

UP Weather Update: आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के मुताबिक मंगलवार को प्रदेश में एक या दो स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. इस दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक या दो स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ आकाशीय चमक होने के आसार हैं.

By Sanjay Singh | September 19, 2023 6:41 AM
an image

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश के मौसम में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है. मानसून की सक्रियता कम होने के बाद राज्य में भारी बारिश नहीं हो रही है. हल्की से मध्यम बरसात के बीच उमस भी अपना असर दिखा रही है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक मानसून अभी यूपी से विदा नहीं हुआ है, उसकी सक्रियता भले ही कम हुई है. प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान बादलों की आवाजाही के बीच कुछ जगह बरसात हुई. अधिकांश जनपदों में सामान्य तौर पर मौसम साफ बना रहा.

लखनऊ में पारा 36 डिग्री पहुंचने की संभावना

राजधानी लखनऊ और आसपास के जनपदों में मंगलवार सुबह की शुरुआत शुष्क मौसम के साथ हुई. आसमान साफ होने की वजह से गर्मी का असर बना हुआ है. हालांकि बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने की वजह से बारिश की स्थिति बन रही है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक सोमवार को भी इस वजह से प्रदेश में कई जगह बारिश हुई. वहीं मंगलवार को दोपहर बाद बादल छाए रह सकते हैं और गरज चमक के साथ बारिश के आसार हैं. फिलहा बारिश-बदली का मौसम बना रहेगा. बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण मानसूनी हवाएं मजबूत होंगी बारिश से मौसम बदल सकता है.

आर्द्रता का अधिकतम स्तर 92 पहुंचा

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के मुताबिक मंगलवार को प्रदेश में एक या दो स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. इस दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक या दो स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ आकाशीय चमक होने के आसार हैं. मौसम के बदले अंदाज से आर्द्रता का अधिकतम स्तर 92 पहुंच गया है. राजधानी लखनऊ और आसपास के क्षेत्र में मंगलवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं.

24 सितंबर तक बारिश की स्थिति

इसके बाद 20 से 24 सितंबर तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक या दो स्थानों और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. इस दौरान मेघ गर्जन और आकाशीय चमक को लेकर चेतावनी जारी की गई है. प्रदेश में फिलहाल 24 सितंबर तक बारिश का मौसम बना हुआ है. प्रदेश में अगले चार दिनों के दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने के आसार नहीं हैं.

यहां से गुजर रही ट्रफ रेखा

मानसून की ताजा परिस्थितियों के मुताबिक एक ट्रफ रेखा दक्षिण पूर्व राजस्थान पर चक्रवर्ती परिसंचरण से उत्तर पूर्वी अरब सागर तक जा रही है और समुद्र तल से 1.5 कम ऊपर तक फैली हुई है. औसत समुद्र तल पर मानसून ट्रफ रेखा अब जैसलमेर, अजमेर, शिवपुरी, सीधी, डाल्टनगंज, दीघा और दक्षिण पूर्व से होते हुए पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी से होकर गुजर रही है.

मध्य क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं में एक गर्त के रूप में पश्चिमी विक्षोभ समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर ऊपर अपनी धुरी के साथ अब लगभग लॉन्ग के साथ चल रहा है. दक्षिण पूर्व राजस्थान और आसपास के लोग इलाके में कम दबाव का क्षेत्र कम चिह्नित हो गया है. हालांकि संबंधित चक्रवर्ती परिसंचरण अब पूर्वी राजस्थान और पड़ोस पर बना हुआ है और ऊंचाई के साथ दक्षिण पश्चिम की ओर झुकते हुए समुद्र तल से 7.6 कम ऊपर तक फैला हुआ है. इन ताजा परिस्थितियों का असर उत्तर प्रदेश के मौसम में भी देखने को मिलेगा.

Exit mobile version