UP Weather Update: यूपी में अब जमकर नहीं बरसेंगे बादल, केवल हल्की बारिश की स्थिति, जानें अपने शहर का मौसम

UP Weather Update: लखनऊ सहित आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार सुबह की शुरुआत सामान्य मौसम के साथ हुई. सुबह में हल्की हवाओं की वजह से लोगों को ठंड का एहसास हुआ. बारिश के आसार नहीं हैं. न्यूनतम अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

By Sanjay Singh | September 26, 2023 6:45 AM

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में अब भारी बारिश का दौर पूरी तरह से थम चुका है. कुछ जिलों में ही हल्की बारिश ही हो रही है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक मानसून इसी स्थिति में सक्रिय रहते हुए उत्तर प्रदेश से विदा ले लेगा. इस वजह से तापमान में बहुत ज्यादा उतार-चढ़ाव की स्थिति नहीं है.

राजधानी लखनऊ सहित आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार सुबह की शुरुआत सामान्य मौसम के साथ हुई. सुबह में हल्की हवाओं की वजह से लोगों को ठंड का एहसास हुआ. फिलहाल बारिश के आसार नहीं हैं. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक राजधानी लखनऊ और आसपास के क्षेत्र में मंगलवार को न्यूनतम अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक या दो स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ आकाशीय चमक होने की संभावना है, जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम सामान्य तौर पर शुष्क रहेगा. आजमगढ़, मऊ, बलिया, सुलतानपुर, अंबेडकर नगर और उसके आसपास के इलाकों में बादल गरजने के साथ साथ बिजली गिर सकती है. इसके साथ ही प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मीरजापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर और गाजीपुर जिले में बादल गरजने और बिजली गिरने की संभावना है.

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक प्रदेश में 27, 28, 29 और 30 सितंबर को भी इसी तरह का मौसम रहने के आसार हैं. इसके बाद अक्टूबर की शुरुआत भी लगभग इसी तरह के मौसम के साथ होगी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक या दो स्थानों पर और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. वहीं प्रदेश में अगले चार दिनों तक न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने के आसार नहीं हैं.

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अनुकूल मौसमी परिस्थितियों के कारण 25 सितंबर को पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों से मानसून वापस चला गया है. एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिणी गुजरात और दूसरा मध्य महाराष्ट्र पर है. दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश पर चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर तक फैला हुआ है. आंतरिक ओडिशा और आसपास के क्षेत्र पर चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 3.1 और 7.6 किमी के बीच ऊंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम की ओर झुका हुआ है.

Next Article

Exit mobile version