UP Weather Update: लखनऊ सहित कई जगह उमस से लोग बेहाल, पूर्वांचल में भारी बारिश के आसार, जानें अपने शहर का मौसम
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के मुताबिक रविवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों और पूर्वी उत्तर प्रदेश के एक या दो स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. इसके साथ ही प्रदेश में एक या दो स्थानों पर मेघ गर्जन और आकाशीय बिजली गिरने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश के मौसम में बदलाव का सिलसिला जारी है. उमस भरी गर्मी के बीच कई इलाकों में बारिश की वजह से मौसम में बदलाव देखने को मिला है. प्रदेश में शनिवार को एनसीआर के गाजियाबाद, नोएडा सहित अन्य इलाकों में जहां बारिश हुई. वहीं राज्य के दूसरे हिस्सों में रहने वाले लोग उमस से बेहाल दिखे.
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के मुताबिक रविवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों और पूर्वी उत्तर प्रदेश के एक या दो स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. इसके साथ ही प्रदेश में एक या दो स्थानों पर मेघ गर्जन और आकाशीय बिजली गिरने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि लखनऊ सहित अन्य इलाकों में रविवार सुबह से ही धूप के बीच उमस भरी गर्मी का असर देखने को मिल रहा है.
उत्तर प्रदेश में 21 अगस्त को अनेक स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बौछारे पड़ने की संभावना है. कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली भी गिर सकती है. 22 अगस्त को भी प्रदेश में इसी तरह का मौसम रहने के आसार हैं. 23 अगस्त को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कई जगह और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. वहीं एक या दो स्थानों पर मेघ गर्जन और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है. पूर्वी उत्तर प्रदेश के एक या दो स्थानों पर भारी बारिश के आसार जताए गए हैं.
इसके बाद 24 अगस्त को भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्व उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना है. प्रदेश में फिलहाल 25 अगस्त तक बारिश की स्थिति बनी हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक तापमान में अगले 24 घंटे तक दो से तीन डिग्री सेल्सियस का इजाफा होने की संभावना है. इसके बाद दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है.
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के मुताबिक समुद्र तल से डेढ़ किलोमीटर ऊपर पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र कम चिह्नित हो गया है. इसके साथ ही एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तर पश्चिमी मध्य प्रदेश और आसपास के इलाकों में बना हुआ है और समुद्र तल से 3.1 किलोमीटर ऊपर तक फैला हुआ है. मौसम की इन परिस्थितियों का असर प्रदेश के तापमान में भी देखने को मिलेगा. फिलहाल प्रदेश के सभी मंडलों में रात के तापमान में कोई बड़ा बदलाव दर्ज नहीं किया गया है.