UP Weather Update: यूपी में गर्मी का कहर जारी है. सूरज आग उगल रहा है. खासतौर से दिन के समय लू के थपेड़ों के कारण लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है. वहीं न्यूनतम तापमान भी 30 डिग्री के करीब पहुंच गया है. इस बीच मंगलवार को राज्य के कुछ हिस्सों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और कुछ जगह गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है.
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के वैज्ञानिक मो. दानिश के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण लोगों को अब कुछ राहत मिलने के आसार हैं. राज्य के अधिकांश हिस्सों में प्रचंड गर्मी के बाद अब आंधी-बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है. इससे लोगों को झुलसाने वाली गर्मी से राहत मिलने की संभावना है. मौसम में बदलाव से अधिकतम तापमान में गिरावट होने से मौसम सुहावना रहने की संभावना है.
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के मुताबिक प्रदेश में बीते चौबीस घंटों में झांसी में अधिकतम तापमान 46.5 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं आगरा में 45.6 डिग्री, हमीरपुर में 44.2 डिग्री, प्रयागराज में 44 डिग्री, कानपुर में 43.9 डिग्री, उरई में 43.5 डिग्री, चुर्क व अलीगढ़ में 43.4 डिग्री और हरदोई, इटावा और वाराणसी में 43 डिग्री सेल्सियस डिग्री दर्ज किया गया. इसके साथ ही न्यूनतम तापमान में भी इजाफा दर्ज किया गया है. झांसी में 29.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पूर्वी उत्तर प्रदेश पर स्थित है और औसत समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर तक फैला हुआ है. 23 मई से देश के उत्तर पश्चिम हिस्से में एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है. एक ट्रफ रेखा विदर्भ से दक्षिण तमिलनाडु होते हुए मराठवाड़ा और आंतरिक कर्नाटक तक फैली हुई है. एक पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान के उत्तरी भागों पर बना हुआ है. एक प्रेरित चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र मध्य पाकिस्तान और पंजाब के आसपास के हिस्सों पर बना हुआ है.
-
लखनऊ में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 41 डिग्री
-
कानपुर में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 41 डिग्री
-
आगरा में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री और अधिकतम तापमान 43 डिग्री
-
प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 43 डिग्री
-
वाराणसी में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 42 डिग्री
-
बरेली में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और अधिकतम तापमान 40 डिग्री
-
मेरठ में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 39 डिग्री
-
गाजियाबाद में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 41 डिग्री
-
नोएडा में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 41 डिग्री