UP Weather Update: यूपी में बारिश-आंधी से बदला मौसम, एनसीआर में गरज-चमक के साथ तेज हवाओं से गिरा पारा
UP Weather Update: प्रदेश में बारिश और आंधी के कारण हीट वेव पूरी तरह से खत्म हो गई है. गर्मी के भयंकर नौ दिन वाले नौतपा में भी मौसम मेहरबान है. एनसीआर में शनिवार को ही सुबह से बारिश हो रही है. प्रदेश के कई हिस्सो में शनिवार को बारिश के साथ तेज हवाओं को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
UP Weather Update: यूपी में मई का अंतिम सप्ताह मौसम के लिहाज से लोगों को बड़ी राहत दे रहा है. जेठ का महीना और नौतपा होने के बावजूद अधिकांश हिस्सों में गर्मी से राहत है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण प्रदेश में मौसम बदल गया है और बारिश व तेज हवाओं की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.
शनिवार सुबह लखनऊ और आसपास के जनपदों सहित कई जगह बादलों के बीच सूरज निकला तो लेकिन, मौसम में बारिश का असर देखने को मिला. मौसम विभाग ने शनिवार को अधिकांश हिस्सों में बारिश और आंधी की संभावना जताई गई है. वहीं एनसीआर के क्षेत्रों में शनिवार को बारिश के साथ तेज हवाओं की वजह से मौसम पूरी तरह बदल गया है. बादलों के कारण सड़कों पर दृश्यता भी कम है. आंधी और तेज हवाओं के साथ हो रही बारिश से उड़ानें भी प्रभावित बताई जा रही हैं.
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ प्रदेश के मौसम में बदलने का सबसे बड़ा कारण है. ताजा स्थिति में पूर्व-पश्चिम ट्रफ अब दक्षिण उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ रहा है. इसकी वजह से तापमान में असर पड़ेगा.
प्रदेश में शनिवार को पश्चिमी यूपी के अधिकांश हिस्सों में बारिश और आंधी की स्थिति है, जबकि पूर्वांचल में कुछ जगह हल्की बारिश हो सकती है. पश्चिमी यूपी में 40-50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के अलर्ट का असर भी देखने को मिल रहा है. एनसीआर के नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और मेरठ के कई क्षेत्रों में बारिश और तेज आंधी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
प्रदेश में अब अधिकतम तापमान 40 डिग्री से नीचे पहुंच गया है. बीते चौबीस घंटे में लखीमपुर खीरी में सबसे अधिक 39 डिग्री तापमान दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान बरेली और मेरठ में 17.45 डिग्री दर्ज किया गया.
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तरी पाकिस्तान और उससे सटे पंजाब के हिस्सों पर बना हुआ है.एक और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र गंगीय पश्चिम बंगाल पर बना हुआ है.
पूर्व-पश्चिम ट्रफ अब उत्तरी पाकिस्तान और पंजाब पर चक्रवाती परिसंचरण से दक्षिण हरियाणा, दक्षिण उत्तर प्रदेश, दक्षिण बिहार और झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल पर बने हुए चक्रवाती परिसंचरण से से गुजरती हुई बांग्लादेश तक जा रही है. उत्तर दक्षिण ट्रफ दक्षिण पूर्व मध्य प्रदेश से विदर्भ, तेलंगाना और उत्तर आंतरिक कर्नाटक होते हुए तटीय कर्नाटक तक बनी हुई है. पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण मई के बचे हुए दिनों में मौसम सुहाना रहेगा.