UP Weather Update: यूपी में कहीं बारिश कहीं उमस का मौसम, इन जिलों में बरसेंगे बादल, जानें अपने शहर का हाल

UP Weather Update: आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक लखनऊ और आसपास के क्षेत्र में शनिवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं. लखनऊ सहित अधिकांश जनपदों में शनिवार सुबह की शुरुआत सामान्य मौसम से हुई. दोपहर बाद से लेकर रात तक मौसम कुछ जगह बदल सकता है.

By Sanjay Singh | September 23, 2023 11:27 AM

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में उमस भरी गर्मी के बीच कई जगह तेज बारिश का दौर जारी है. राज्य के एक हिस्से में लोग जहां उमस से परेशान हैं. वहीं दूसरी तरफ बारिश का मौसम भी बना हुआ है. प्रदेश में शनिवार को बरेली सहित कई जगह बारिश से मौसम बदल गया. वहीं बीते 24 घंटे में मध्य यूपी सहित कई हिस्सा में बारिश हुई. मौसम विभाग ने शनिवार को शाम से लेकर रात तक कई जगह बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है. इस दौरान मेघ गर्जन के साथ आकाशीय चमक होने के भी आसार हैं.

UP Weather Update: लखनऊ में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहने की संभावना

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक राजधानी लखनऊ और आसपास के क्षेत्र में शनिवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं. लखनऊ सहित अधिकांश जनपदों में शनिवार सुबह की शुरुआत सामान्य मौसम से हुई. दोपहर बाद से लेकर रात तक मौसम कुछ जगह बदल सकता है.

UP Weather Update: इन जनपदों में बारिश के आसार

मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, हरदोई, सीतापुर, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़ और कौशांबी में बारिश होने की संभावना है. गाजीपुर, चंदौली, देवरिया, कुशीनगर, गोरखपुर, महराजगंज, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, बलिया और मऊ में भी बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही अमरोहा, हापुड़, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, कन्नौज, रामपुर, बरेली में भी बारिश हो सकती है. वहीं मुरादाबाद, बिजनौर, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत, शामली, सहारनपुर, सोनभद्र, मीरजापुर, वाराणसी, संत रविदासनगर, आजमगढ़, अंबेडकर नगर और बस्ती में भी बारिश के आसार हैं.

Also Read: Varanasi Cricket Stadium: काशी की दिखेगी झलक, अर्धचंद्राकार छत, त्रिशूल जैसी फ्लड-लाइट बनाएंगे बेहद खास
UP Weather Update: इन जनपदों में बिजली गिरने की उम्मीद

इसके अलावा उन्नाव, बलरामपुर, श्रावस्ती, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, एटा, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुलतानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया और उसके आसपास के इलाकों में बादल गरजने के साथ ही बिजली गिरने के आसार हैं. इसके साथ ही गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर और गोंडा जिले में भी बिजली गिरने के आसार हैं. वहीं कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मीरजापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर और जौनपुर जिले में बादल गरजने और बिजली गिरने की उम्मीद है.

UP Weather Update: नदियों का जलस्तर बढ़ा

बरेली में बारिश के बाद नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. पिछले दिनों बारिश के बाद बरेली से गुजरने वाली रामगंगा, किच्छा, बहगुल, बदायूं से गुजरने वाली गंगा समेत मंडल की तमाम नदियों का जल स्तर बढ़ गया था. बताया जा रहा है यह बारिश उत्तराखंड में भी जमकर हो रही है.

UP Weather Update: 28 सितंबर तक बारिश का मौसम

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 24 और 25 सितंबर को पूरे प्रदेश में कुछ स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने के भी आसार हैं. इसके बाद 26, 27 और 28 सितंबर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक या दो जगह और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. इस दौरान पूर्वाचल में एक या दो स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिर सकती है. प्रदेश में इस माह के अंत तक बारिश के आसार हैं. फिलहाल मानसून के वापस लौट के संकेत नहीं मिले हैं.

UP Weather Update: तापमान में गिरावट के बाद होगा इजाफा

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अधिकतम तापमान में अगले 24 घंटे में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना है. इसके बाद ​2 से 3 डिग्री सेल्सियस का इजाफा हो सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान में अगले 4 दिन तक कोई बड़ा बदलाव होने के आसार नहीं हैं.

Next Article

Exit mobile version