UP Weather Update: यूपी में तेज आंधी से आज फिर बदलेगा मौसम, विक्षोभ के कारण मानसून पर पड़ सकता है असर
UP Weather Update: यूपी में पश्चिमी विक्षोभ का मई में असर दिखने के बाद अब जून में भी मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. प्रदेश में गुरुवार को तेज आंधी बारिश की संभावना है. वहीं मौसम वैज्ञानिकों ने इस बार विक्षोभ के कारण मानसून के देरी से आने की भी संभावना जताई है.
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश के मौसम में लगातार हो रहे बदलाव के बीच गुरुवार सुबह की शुरुआत साफ आसमान से हुई. राजधानी लखनऊ सहित अन्य स्थानों में धूप निकली है और गर्मी का एहसास बना हुआ है. हालांकि मौसम विभाग ने गुरुवार को भी प्रदेश में धूल भरी तेज आंधी और बारिश की संभावना जताई है. इसका ज्यादा असर पश्चिमी यूपी में देखने को मिलेगा. इसे लेकर कई जनपदों में ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया गया है.
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के मुताबिक गुरुवार को प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी के साथ बिजली चमकने और बारिश के आसार हैं. पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क बना रहेगा. राजधानी लखनऊ में गुरुवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री तक जाने की संभावना है, वहीं न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में मेरठ, हापुड़, सहरानपुर, शामली, मुज्जफरनगर, बागपत, बुलंदशहर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, अलीगढ़, रामपुर, संभल, ललितपुर, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर में 40 से 50 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के आसार हैं. इसके साथ ही कई जगह बिजली गिर सकती है.
मौसम की ताजा परिस्थितियों के मुताबिक प्रदेश में 2 जून तक पश्चिमी जिलों में बारिश की संभावना बनी हुई है. जबकि अन्य जगह उमस भरी गर्मी का असर जारी रहेगा और तापमान में इजाफा देखने को मिल सकता है.
एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण पश्चिम राजस्थान और आसपास के क्षेत्रों पर बना हुआ है. एक और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र मध्य प्रदेश के पूर्वी हिस्सों पर बना हुआ है. पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय की ओर बढ़ रहा है. एक प्रेरित चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तरी पाकिस्तान और उससे सटे पंजाब पर बना हुआ है. इसका असर देश के अलग अलग हिस्सों में देखने को मिलेगा.
प्रदेश में बीते चौबीस घंटे में बस्ती में सबसे अधिक तापमान 41.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान नजीबाबाद में 22.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. न्यूनतम और अधिकतम दोनों तापमान में गर्मी के कारण वृद्धि देखने को मिली है.
इस बीच मौसम वैज्ञानिकों ने कहा है कि विक्षोभ के कारण लगातार हो रहे परिवर्तन यूपी में मानसून के देरी आने की वजह बन सकते हैं. पहले मानसून के जून माह में दस्तक देने की बात कही जा रही थी. वहीं अब यह जुलाई तक बढ़ सकता है.