Loading election data...

UP Weather Update: पश्चिमी यूपी में आंधी-बारिश से बिगड़ेगा मौसम, लखनऊ में बढ़ी उमस, पारा फिर पहुंचा 40 के पार

यूपी के मौसम में आंधी-बारिश और शुष्क वातावरण दोनों की स्थिति बनी हुई है. पश्चिमी यूपी में जहां बारिश के कारण तापमान में असर देखने को मिला है. वहीं पूर्वी और मध्य यूपी में शुष्क मौसम के कारण उमस अपना असर दिखा रही है. इस बीच प्रदेश में एक बार फिर पारा 40 डिग्री के ऊपर चला गया है.

By Sanjay Singh | May 30, 2023 10:03 AM

UP Weather Update: यूपी के मौसम में बारिश और आंधी के बाद अलग अलग असर देखने को मिल रहा है. पश्चिमी यूपी सहित कई इलाकों में जहां मौसम अभी भी नम, वहीं पूर्वांचल सहित कई इलाकों में उमस देखने को मिल रही है. लखनऊ और आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार सुबह की शुरुआत भी साफ आसमान से हुई. धूप​ निकलने के कारण गर्मी का असर देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने मंगलवार को कई स्थानों पर धूल भरी आंधी और बारिश की संभावना जताई है.

प्रदेश के पूर्वी क्षेत्रों में गर्मी और उमस के कारण लोग परेशान हैं, जबकि पश्चिमी यूपी में बारिश होने से राहत मिल रही है. नोएडा और गाजियाबाद में सोमवार को बारिश की वजह से तापमान में असर पड़ा. मौसम के बदले मिजाज ने लोगों को राहत दी.

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक लखनऊ से लेकर पूर्वी उत्तर प्रदेश के अधिकांश इलाकों में मौसम शुष्क रहने और हल्की हवाओं के कारण उमस में लगातार इजाफा होने की संभावना है. पूर्वांचल के इलाकों में बादलों की आवाजाही से बहुत अधिक परिवर्तन देखने को नहीं मिलेगा. लखनऊ में धूप का असर जारी रहेगा. उमस भरी गर्मी के बीच तापमान में बहुत ज्यादा बदलाव के आसार नहीं हैं.

Also Read: IIRF Rankings 2023: बीएचयू बना देश का दूसरा सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय, इस मामले में जेएनयू को दी मात

राजधानी में मंगलवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री तक जाने की संभावना है, वहीं न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. आने वाले दिनों में तापमान एक बा​र फिर 40 डिग्री के पार पहुंचने के कारण गर्मी अपने तेवर दिखाएगी.

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक मंगलवार को प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी के साथ बिजली चमकने और बारिश के आसार हैं. पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क बना रहेगा.

प्रदेश में बीते चौबीस घंटे में बस्ती और लखीमपुर खीरी में सबसे अधिक तापमान 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान फैजाबाद में 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर पड़ने के कारण कुछ दिन बाद 40 डिग्री के पार पहुंचा है, अभी तक सभी प्रमुख स्थानों में पारा 40 डिग्री के नीचे ही था.

Next Article

Exit mobile version