यूपी में आज से झमाझम बारिश के लिए रहें तैयार, पूरे प्रदेश में अब तेजी से सक्रिय होगा मानसून, जानें अपडेट
यूपी में मानसून का इंतजार खत्म होने के साथ अब ये पूरे प्रदेश में अपना प्रभाव दिखाएगा. मौसम वैज्ञानिकों ने मानसून की रफ्तार के आधार पर चौबीस घंट में इसके पूरे प्रदेश को कवर करने की संभावना जताई है. पूर्वांचल के रास्ते यूपी में दाखिल होने के कारण फिलहा इस क्षेत्र में इसका ज्यादा असर देखने को मिलेगा.
UP Weather Update: यूपी में मानसून के प्रवेश करने के साथ ही मौसम में असर देखने को मिल रहा है. अधिकांश जगह आसमान में बादल छाए हुए हैं. लोगों को चिलचिलाती धूप से राहत मिली है. हालांकि उमस में भी इजाफा हुआ है. बारिश में लगातार होने के बाद इससे राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.
मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को प्रदेश में बारिश की संभावना है. इसका पूर्वांचल में ज्यादा असर देखने को मिलेगा, जबकि पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ छीटें पड़ सकते हैं. लखनऊ और आसपास के क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहने की संभावना है.
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक यूपी में मानसून की दस्तक के साथ ही अब ये धीरे-धीरे पूरे प्रदेश में सक्रिय होगा. मानसून सिद्धार्थनगर से यूपी में दाखिल हुआ है. जल्द ही प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में पहुंचने के बाद वहां भी बारिश का प्रभाव नजर आएगा. आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मो. दानिश ने बताया कि यूपी में मानसून का इंतजार खत्म हो चुका है और अब ये धीरे-धीरे प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में पहुंचकर वहां सक्रिय होगा.
यूपी में मानसून बिहार के रास्ते दाखिल हुआ है. इसलिए प्री मानसून के दौरान जहां पश्चिमी यूपी में सबसे ज्यादा बरसात देखने को मिली और पूर्वांचल में लोग गर्मी से जूझ रहे थे. वहीं अब स्थिति उलट है. पूर्वांचल में सबसे पहले मानसून दाखिल होने के कारण अब वहां बारिश का ज्यादा जोर देखने को मिलेगा. शनिवार को भी पूर्वांचल में बारिश अन्य क्षेत्रों की अपेक्षा ज्यादा प्रभावी होगी.
मौसम विभाग के मुताबिक सामान्य तौर पर यूपी में मानसून 18 जून तक पूर्वांचल में प्रवेश करता है. इस बार विभिन्न कारणों से यह देरी से पहुंचा है. हालांकि प्री मानसून के दौरान भी प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में बरसात के कारण तापमान में गिरावट देखने को मिली और लू का प्रकोप पूरी तरह से खत्म हो गया.
अब आने वाले दिनों में बारिश का ज्यादा जोर देखने को मिलेगा. अलग अलग हिस्सों में हल्की से भारी बारिश की संभावना है. राजधानी लखनऊ की बात करें तो अभी तक 223 मिमी बारिश रिकार्ड की गई है. यह सामान्य से 51 फीसदी कम है. इस अवधि में बारिश का समान्य औसत 45.2 मिमी है.
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक मानसून जिस रफ्तार से आगे बढ़ा है, उसके मुताबिक अगले 24 घंटे में यह पूरे प्रदेश को कवर कर लेगा. शनिवार को जहां प्रदेश में बारिश की संभावना है. 24 जून को पश्चिमी यूपी में 26-50 स्थानों और पूर्वी यूपी में 51 से 75 जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं. इसके बाद 25 और 26 जून को पूरे प्रदेश में बादल जमकर बरसेंगे. 27 जून को भी इसी तरह की स्थिति देखने को मिलेगी. 29 जून तक पूरे प्रदेश में बारिश की स्थिति देखने को मिलेगी. इस वजह से तापमान में गिरावट भी दर्ज की जाएगी.
अभी तक प्रदेश में सामान्य से कम बरसात दर्ज हुई है. पूर्वी यूपी की अपेक्षा पश्चिमी यूपी में ज्यादा बारिश हुई है. पूरे प्रदेश में 24.4 मिमी पानी बरसा है, जबकि सामान्य तौर पर 49.5 मिमी बरसात होनी चाहिए थी. अब मानसून में इसकी भरपाई होने की संभावना है.
उत्तर प्रदेश में बीते चौबीस घंटे में प्रयागराज में सबसे ज्यादा गर्मी का कहर देखने को मिला. यहां अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं चुर्क में सबसे कम 25.6 डिग्री दर्ज किया गया.