UP Weather Update: यूपी में झुलसा देने वाली गर्मी के लिए रहें तैयार, इस हफ्ते 45 डिग्री तक पहुंचेगा पारा
UP Weather Update: आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मो. दानिश के मुताबिक पूरे प्रदेश में गर्मी का असर देखने को मिला है. ताजा परिस्थितियों के मुताबिक राज्य में फिलहाल बारिश की कोई संभावना नजर नहीं आ रही हैं. तापमान में इजाफा होने से गर्मी के तीखे तेवर देखने को मिलेंगे.
UP Weather Update: यूपी में गर्मी अपना रौद्र रूप दिखाने लगी है. मई के पहले सप्ताह में राहत के बाद तापमान में उतार चढ़ाव का सिलसिला शुरू हुआ और अब गर्मी के तेवर देखने को मिल रहे हैं. प्रदेश के सभी प्रमुख शहरों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ऊपर चल रहा है. इस सप्ताह में इसमें तीन डिग्री तक इजाफा होने की उम्मीद है.
दोपहर के समय सबसे ज्यादा सताएगी गर्मी
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मो. दानिश के मुताबिक पूरे प्रदेश में गर्मी का असर देखने को मिला है. ताजा परिस्थितियों के मुताबिक राज्य में फिलहाल बारिश की कोई संभावना नजर नहीं आ रही हैं. तापमान में इजाफा होने से गर्मी के तीखे तेवर देखने को मिलेंगे. दिन के समय तापमान चरम पर होने के कारण लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. इस सप्ताह कोई खास मौसमी गतिविधियां नजर नहीं आ रही हैं। इससे गर्मी बनी रहेगी. तापमान में इजाफा होने से रात में भी गर्मी का प्रभाव देखने को मिलेगा. न्यूनतम तापमान में भी इजाफा होगा.
पूर्वी उत्तर प्रदेश में बना चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र
पश्चिमी विक्षोभ को जम्मू-कश्मीर पर ट्रफ के रूप में देखा जा रहा है. एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तरी राजस्थान पर बना हुआ है. एक और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पूर्वी उत्तर प्रदेश पर बना हुआ है. चक्रवाती तूफान मोचा करीब 17 से 18 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर-पूर्व दिशा की ओर बढ़ते हुए पूर्वोत्तर और आसपास के पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी के पास पहुंच गया है. इसकी वजह से कुछ जगहों पर मौसम में असर देखने को मिल रहा है.
Also Read: IPL 2023: मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों ने इकाना में की प्रैक्टिस, सोमवार को पहुंचेगी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम
यूपी के प्रमुख शहरों में सोमवार को न्यूनतम और अधिकतम तापमान
-
लखनऊ में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 42 डिग्री
-
आगरा में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 42 डिग्री
-
कानपुर में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और अधिकतम तापमान 42 डिग्री
-
प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 43 डिग्री
-
वाराणसी में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 42 डिग्री
-
बरेली में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 41 डिग्री
-
मेरठ में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 40 डिग्री
-
गाजियाबाद में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 42 डिग्री
-
नोएडा में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 42 डिग्री