UP Weather Update: यूपी में अब तक सामान्य से कम बारिश, सितंबर में और चढ़ेगा पारा, जानें प्रमुख शहरों का मौसम
UP Weather Update: आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक शनिवार को पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहेगा और पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक या दो स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. बारिश में कमी दर्ज की गई है. प्रदेश में अभी तक कुल 496.1 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई है, जो औसत से 16 फीसदी कम है.
UP Weather Update: यूपी में मानसून की रफ्तार थमने की वजह से उमस के प्रकोप से लोग बेहाल हैं. राज्य में अगस्त के अंतिम सप्ताह से लेकर अभी तक बादलों की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लग गई है. ऐसे में धूप निकलने के साथ उमस का असर बढ़ गया है, जिसकी वजह से लोग बेहाल हैं.
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के मुताबिक शनिवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा और पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक या दो स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. इसके साथ ही लखनऊ और आसपास के क्षेत्र में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने शनिवार को कोई अलर्ट जारी नहीं किया है.
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के मुताबिक मानसून में बारिश में कमी दर्ज की गई है. प्रदेश में अभी तक कुल 496.1 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई है, जो औसत से 16 फीसदी कम है. पूर्वांचल में बारिश 28 फीसदी कम है जबकि पश्चिमी यूपी में दो फीसदी अधिक रिकॉर्ड दर्ज की गई है.आंकड़ों के मुताबिक देश में 1901 के बाद से अब तक की अवधि में इस बार सबसे कम बरसात हुई है.
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के मुताबिक सितंबर में भी राहत नहीं मिलने की उम्मीद है. इस दौरान प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में तापमान सामान्य से अधिक रहने के आसार हैं.
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक प्रदेश में इसके बाद 3, 4 और 5 सितंबर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा और पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक या दो स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. मौसम विभाग ने इस दौरान 4 और 5 सितंबर को पूर्वांचल में एक या दो स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने की बहुत संभावना है. इसके बाद 6 और 7 सितंबर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक या दो स्थानों और पूर्वांचल में कुछ स्थानों पर बारिश के आसार हैं. इस तरह फिलहाल 7 सितंबर तक प्रदेश में आंशिक तौर पर बारिश की स्थिति बनी हुई है.
मौसम की ताजा परिस्थितियों के मुताबिक औसत समुद्र तल पर मानसून ट्रफ हिमालय की तलहटी के साथ चल रहा है. पूर्वी उत्तर प्रदेश और उसे सटे बिहार पर एक चक्रवर्ती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. प्रदेश में अधिकतम
तापमान में अगले दो दिनों के दौरान 1-2 डिग्री सेल्सियस वृद्धि की संभावना है. इसके बाद अगले दो दिन तक 2-3 डिग्री सेल्सियस गिरावट दर्ज की जा सकती है. इसके साथ ही न्यूनतम तापमान में अगले चार दिनों तक कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है.