UP Weather Update: यूपी के मौसम में गर्मी के कहर के बीच शनिवार से कुछ जगहों पर राहत मिलने के आसार हैं. पूर्वी उत्तर प्रदेश में जहां लू के थपेड़े लोगों को बेहाल करते नजर आएंगे, वहीं पश्चिमी यूपी में गरज चमक के साथ बारिश की स्थिति बन रही है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक बिपरजॉय का प्रभाव उत्तर प्रदेश में जल्द व्यापक तौर पर देखने को मिलेगा. अभी इसकी वजह से कुछ जगहों पर तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश देखने को मिली है.
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के मुताबिक पश्चिमी उत्तर प्रदेश में शनिवार से धूल भरी आंधी और बारिश के कारण मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. शनिवार को 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के आसार हैं. वहीं पूवी उत्तर प्रदेश में हीट वेव का असर देखने को मिलेगा. रात में भी गर्मी का असर बना रहेगा. प्रदेश के मौसम में ये स्थिति 20 जून तक देखने को मिल सकती है.
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक 18 जून को भी पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर आंधी के साथ बारिश की संभावना है. पूर्वी यूपी में हीटवेव की स्थिति बनी रहेगी. 19 जून को पश्चिमी यूपी में तेज बरसात के साथ पूर्वी यूपी में भी गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. 20 जून को भी प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में आंधी और बारिश की संभावना है.
प्रदेश के प्रमुख शहरों में शनिवार को प्रयागराज और वाराणसी में हीट वेव के कारण लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. लखनऊ में आसमान साफ रहेगा. आगरा में आंशिक तौर बादल छाए रहेंगे. कानपुर और बरेली में भी बादलों की आवाजाही देखने को मिल सकती है. जबकि मेरठ, गाजियाबाद और नोएडा में बादल छाए रहने के साथ धूल भरी आंधी और बारिश के आसार हैं.
प्रदेश में बीते चौबीस घंटे में प्रयागराज में सबसे ज्यादा गर्मी का कहर देखने को मिला. यहां अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं नजीबाबाद में सबसे कम 24 डिग्री दर्ज किया गया.
-
लखनऊ में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री और अधिकतम तापमान 41 डिग्री
-
आगरा में न्यूनतम तापमान 29 डिग्री और अधिकतम तापमान 41 डिग्री
-
कानपुर में न्यूनतम तापमान 29 डिग्री और अधिकतम तापमान 41 डिग्री
-
प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 30 डिग्री और अधिकतम तापमान 44 डिग्री
-
वाराणसी में न्यूनतम तापमान 30 डिग्री और अधिकतम तापमान 43 डिग्री
-
बरेली में न्यूनतम तापमान 29 डिग्री और अधिकतम तापमान 40 डिग्री
-
मेरठ में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 38 डिग्री
-
गाजियाबाद में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 37 डिग्री
-
नोएडा में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 37 डिग्री