UP Weather Update: यूपी में गर्मी का सितम जारी है. मई का तीसरा सप्ताह गर्मी के लिहाज से लोगों पर भारी पड़ रहा है. प्रदेश के सभी जनपदों में पारा 40 डिग्री के पार जा चुका है. इस हफ्ते ये 45 डिग्री तक पहुंच सकता है. इस बीच मंगलवार को मौसम की गतिविधियों के कारण कहीं गर्मी का कहर जारी रहेगा तो कहीं तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. मौसम के इस बदलाव से लोगों को राहत मिल सकती है.
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मो. दानिश के मुताबिक राज्य के दक्षिणी भाग समेत कुछ हिस्सों में 16 और 17 मई को बारिश होगी. गरज व चमक के साथ तेज हवाएं चलेंगी. लगभग दो दिन तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा. इसके बाद फिर से तापमान में बढ़ोतरी होगी. मंगलवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में छिटपुट स्थानों पर बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है, जिसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश के छिटपुट स्थानों पर 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के साथ हवाएं चलेंगी और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक निचले स्तर पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण हरियाणा के ऊपर बना हुआ है. जम्मू-कश्मीर एक पश्चिमी विक्षोभ निम्न दबाव की रेखा के रूप में बना हुआ है. इस असर तापमान में देखने को मिलेगा. उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहरों में मंगलवार को प्रयागराज में अधिकतम तापमान 43 डिग्री रहने की संभावना है. फिलहाल गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. तापमान में तीन डिग्री तक इजाफा हो सकता है.
Also Read: Umesh Pal Murder: शाइस्ता परवीन विदेश भागने की कोशिश में, लुक आउट नोटिस जारी, गुड्डू मुस्लिम-साबिर का भी नाम
कानपुर में सोमवार की सुबह साइक्लोन मोचा का असर दिखा. तड़के हुई बूंदाबांदी का असर दिन भर बना रहा, जिससे अधिकतम तापमान में मामूली गिरावट दर्ज हुई. दिन का पारा फिर सामान्य से नीचे 39.8 डिग्री सेल्सियस रहा लेकिन, फिर तेज धूप खिली. मौसम विभाग के अनुसार, अब मोचा के कमजोर पड़ जाने से मंगलवार और बुधवार को आसपास के क्षेत्र में बारिश होने की संभावना समाप्त हो गई है. विभाग ने चक्रवाती तूफान मोचा की तीव्रता के आधार पर मंगलवार और बुधवार को शहर में तेज हवा और बारिश की संभावना जताई थी.इसके लिए अलर्ट भी जारी किया था. पर, मोचा सोमवार देर रात तक निम्न दबाव में बदल जाने की संभावना से यह कमजोर हो गया है. रात में बदली होने की वजह से न्यूनतम पारा तीन डिग्री बढ़ गया है. रात का पारा 21 से 24 डिग्री सेल्सियस हो गया है. रात का तापमान सामान्य से 0.4 डिग्री सेल्सियस बढ़ गया.
-
लखनऊ में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 41 डिग्री
-
आगरा में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 41 डिग्री
-
कानपुर में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 41 डिग्री
-
प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 43 डिग्री
-
वाराणसी में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 42 डिग्री
-
बरेली में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 40 डिग्री
-
मेरठ में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 40 डिग्री
-
गाजियाबाद में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 41 डिग्री
-
नोएडा में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 42 डिग्री