UP Weather Update: यूपी में भीषण गर्मी के बीच आंधी-बारिश का मौसम बना हुआ है. प्रदेश में एक तरफ उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल हैं तो दूसरी तरफ पश्चिमी यूपी सहित अन्य हिस्सों में धूल भरी आंधी, बारिश और ओलावृष्टि से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी प्रदेश में तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया है.
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ एक बार फिर सक्रिय है. ऐसे में शुक्रवार को तेज हवाओं सहित बादलों की आवाजाही देखने को मिलेगी. प्रदेश में 20-30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी हवाएं चलने की संभावना है. वहीं 20 और 21 मई को प्रदेश के कई हिस्सों में गर्मी लोगों को बेहाल करेगी.
इसके बाद 22 और 23 मई को पश्चिमी, मध्य उत्तर प्रदेश सहित बुंदेलखंड के कुछ जनपदों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है. वहीं 26 और 27 मई को भी कहीं-कहीं हल्की बारिश की स्थिति है और कुछ जगह ओले भी गिर सकते हैं.
प्रदेश में गुरुवार को प्रयागराज और झांसी सबसे ज्यादा तपिश वाले क्षेत्र रहे, यहां 43 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. प्रदेश में चक्रवाती दबाव के चलते पश्चिमी हिस्से में गुरुवार को आंधी का कहर देखने को मिला. बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर, पीलीभीत, मुरादाबाद, अमरोहा, रामपुर, संभल, मेरठ, बिजनौर, बुलंदशहर, बागपत, शामली, मुजफ्फरनगर और हापुड़ तेज आंधी—पानी की वजह से कई जगह पेड़ गिर गए और बिजली आपूर्ति भी बाधित हुई.
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक एक ट्रफ उत्तर बिहार से मध्य छत्तीसगढ़ तक जा रही है. एक और ट्रफ विदर्भ से दक्षिण तमिलनाडु तक जा रहा है. एक पश्चिमी विक्षोभ को जम्मू कश्मीर पर एक चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र के रूप में देखा जाता है. प्रदेश में शुक्रवार को सामान्य तौर पर मौसम शुष्क रहेगा. वहीं लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, बरेली, मेरठ, गाजियाबाद और नोएडा सहित अधिकांश हिस्सों में तेज हवा चलने की संभावना है.
-
लखनऊ में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 40 डिग्री
-
आगरा में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और अधिकतम तापमान 42 डिग्री
-
कानपुर में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 41 डिग्री
-
प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 43 डिग्री
-
वाराणसी में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 42 डिग्री
-
बरेली में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और अधिकतम तापमान 40 डिग्री
-
मेरठ में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और अधिकतम तापमान 38 डिग्री
-
गाजियाबाद में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 40 डिग्री
-
नोएडा में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 40 डिग्री