UP Weather Update: ठंड से कांपा यूपी, गलन-कोहरे में इजाफे के साथ और सताएगी शीतलहर, जानें मौसम का हाल

मौसम विभाग के मुताबिक आज एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करेगा, जिसका असर मैदानी इलाकों पर भी देखने को मिलेगा ऐसे में आने वाले दिनों में गलन में इजाफा होगा. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी यूपी के कई हिस्सों में घने से लेकर मध्यम व छिछला कोहरा छाया रहेगा.

By Sanjay Singh | December 22, 2023 1:36 PM

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में शीतलहर का असर लगातार बढ़ता जा रहा है. पहाड़ों पर बर्फबारी के बीच मैदानी इलाकों में गलन में काफी इजाफा हुआ है. सुबह शाम के बाद अब दिन में भी सर्दी ज्यादा असरदार हो गई है. प्रदेश में बीते चौबीस घंटे में कोहरे में काफी इजाफा हुआ है. लखनऊ, कानपुर, आगरा, बरेली, झांसी, गोरखपुर, मेरठ, नोएडा, गाजियाबाद, वाराणसी, प्रयागराज सहित कई जनपदों में शुक्रवार सुबह की शुरुआत घने कोहरे से हुई. इस वजह से वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. शीतलहर के प्रकोप के बीच लोग अलाव जलाकर किसी तरह सर्दी का सामना कर रहे हैं. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में कोहरे के साथ शीतलहर में इजाफा होने की संभावना जताई है. रात के पारे में और गिरावट देखने को मिलेगी. सामान्य तौर पर मौसम शुष्क बना रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को पश्चिमी यूपी के कई हिस्सों में कोहरा ज्यादा असरदार रहने की संभावना है. ठिठुरन में भी इजाफा होगा. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के मुताबिक पूरे प्रदेश में शीतलहर का असर बढ़ गया है. कई जगह बादलों के डेरा डालने के कारण धूप के बावजूद गलन में इजाफा हुआ है. हवाएं चलने के कारण शीतलहर और ज्यादा परेशान कर रही है. इस सीजन में अब रात में भी कोहरा असरदार होने लगा है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अगले 48 घंटे में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट देखने को मिलेगी, इससे गलन में इजाफा होगा. हालांकि अधिकतम तापमान में 48 घंटे में बड़ा बदलाव नहीं होगा, इसके बाद पारा दो से तीन डिग्री बढ़ सकता है.

Next Article

Exit mobile version