UP Weather Update: लखनऊ में रिमझिम बारिश से सर्द हुआ मौसम, IMD ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट
लखनऊ में शनिवार को हल्की बारिश से मौसम ठंडा हो गया है. हालांकि, बारिश से कुछ हद तक प्रदूषण से राहत जरूर मिली है.
Weather Update: पहाड़ों पर जारी बर्फबारी का असर पूरे उत्तर पश्चिम और उत्तर भारत में नजर आने लगा है. मौसम विभाग के पूर्वनुमान के मुताबिक, 9 जनवरी तक उत्तर प्रदेश दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जैसे उत्तर भारत के राज्यों और बारिश का मौसम बना रहेगा. पश्चिमी विक्षोभों के चलते मौसम में एक बार फिर बदलाव दर्ज किया गया है. राजधानी लखनऊ में सुबह से ही हल्की बारिश का सिलसिला जारी है.
आज दिनभर जारी रहेगा बारिश का सिलसिला
राजधानी लखनऊ में तीन दिन से लगातार रुक-रुककर हो रही बारिश के कारण ठंड का असर बढ़ने लगा है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, आज दिनभर हल्की बारिश के साथ आसमान में बादल छाए रहेंगे. उत्तर प्रदेश में हर दिन सर्दी का अहसास बढ़ने लगा है.
यूपी में भारी बारिश का अनुमान
आईएमडी के पूर्वनुमान के मुताबित, पश्चिमी विक्षोभ के कारण पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सात जनवरी से नौ जनवरी तक हल्की से मध्यम बारिश होगी. अगले दो दिनों में उत्तर पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत पंजाब, हरियाणा में भारी बारिश का अनुमान है.
कब घोषित होती है शीतलहर
दरअसल, मैदानी इलाकों में जब न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस से कम पर पहुंच जाता है, तब शीत लहर घोषित की जाती है. इसके अलावा जब तापमान में दो डिग्री या उससे भी कम गिरावट दर्ज की जाती है, तब भीषण शीत लहर घोषित की जाती है