UP Weather Update: यूपी में पछुआ हवा के थपेड़ों से लुढ़केगा पारा, कोहरा दिखाएगा असर, जानें मौसम का हाल

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक प्रदेश में वर्तमान में मौसम सामान्य तौर पर शुष्क बना हुआ है. एक या दो स्थानों पर हल्के से मध्यम कोहरे का असर सुबह और रात के वक्त देखने को मिल सकता है. प्रदेश में 12 और 13 दिसंबर को मौसम शुष्क रहेगा और हल्के से मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है.

By Sanjay Singh | December 10, 2023 10:53 AM
an image

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश के मौसम में उतार चढ़ाव का सिलसिला जारी है. बीते दिनों बारिश के बाद मौसम के तेवर जहां बदल गए थे, वहीं अब धूप निकल रही है. सुबह और शाम के वक्त हवा के कारण बाहर निकलने पर सिहरन की स्थिति है. हालांकि सामान्य तौर पर मौसम शुष्क बना हुआ है. राजधानी लखनऊ सहित अन्य स्थानों में रविवार सुबह की शुरुआत कोहरे से हुई. सुबह हवा के कारण लोगों को ठंड का अधिक सामना करना पड़ा. इसके बाद धूप निकले से राहत मिली. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के मुताबिक दिन में हवा और धूप के बीच मौसम में नमी की स्थिति फिलहाल बनी रहेगी. 11 दिसंबर से एक ताजा कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है. पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी से आने वाले दिनों में यूपी के तापमान में और गिरावट देखने को मिलेगी. अभी जो ठंड लग रही है वह पश्चिम से चलने वाली पछुआ हवाओं के चलते है. आने वाले दिनों में शीतलहर का प्रकोप शुरू हो जाएगा.

सुबह और रात के वक्त कोहरा दिखाएगा असर

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक प्रदेश में वर्तमान में मौसम सामान्य तौर पर शुष्क बना हुआ है. एक या दो स्थानों पर हल्के से मध्यम कोहरे का असर सुबह और रात के वक्त देखने को मिल सकता है. प्रदेश में 12 और 13 दिसंबर को मौसम शुष्क रहेगा और हल्के से मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है. इसके बाद 14 और 15 दिसंबर को मौसम सामान्य तौर पर शुष्क बना रहेगा. अगले 48 घंटे के दौरान न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है. इसके बाद न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. अगले चार दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे लगभग 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिल सकती है.

पश्चिमी विक्षोभ इन इलाकों में होगा सक्रिय

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक उत्तर प्रदेश के कुछ जनपदों में एक बार फिर 15 और 16 दिसंबर को बारिश हो सकती है. अन्य जगहों में मौसम साफ रहेगा. आने वाले दिनों में कोहरा और ज्यादा घना होगा. एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय वाले एरिया पर असर डालेगा, जिसका हल्का हल्का असर उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में देखने को मिल सकता है. पछुआ हवाओं की वजह से उत्तर से उत्तर पूर्व की ओर यह बढ़ गया है. आगे के तीन दिनों में पारा में गिरावट के आसार हैं. कई जिलों में मौसम के बिल्कुल साफ रहने और तेज धूप निकलने से लोगों को राहत मिलेगी.

कुछ जगहों पर बारिश के आसार

मौसम विभाग के मुताबिक बीते सप्ताह बारिश के दौरान सोनभद्र में सबसे ज्यादा बादल बरसे. 15 दिसंबर के बाद मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. न्यूनतम तापमान में गिरावट से ठंड में इजाफा होगा. अगले 24 घंटे के दौरान, तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप में हल्की दो बार मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. तटीय कर्नाटक और दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. पूर्वोत्तर भारत, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और आंध्र प्रदेश में कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है. पूर्वी उत्तर प्रदेश बिहार और पूर्वोत्तर भारत में मध्यम से घना कोहरा छा सकता है.

Exit mobile version