UP Weather Update: यूपी में सर्द हुईं रातें-पछुआ हवाओं के कारण पांच डिग्री तक पहुंचा पारा, जानें मौसम का हाल
उत्तर प्रदेश में लखनऊ नोएडा सहित अधिकांश जनपदों में मंगलवार सुबह की शुरुआत कोहरे के साथ हुई. दृश्यता बेहद कम होने के कारण बाहर निकलने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. बीते चौबीस घंटे में शुष्क मौसम के बीच कोहरे का ज्यादा प्रभाव देखने को मिला है.
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश के मौसम में बदलाव का सिलसिला जारी है. दिन में धूप निकलने के साथ पछुआ हवाओं की वजह से ठंड अपना असर दिखा रही है. कभी हल्की गर्मी के साथ मौसम के तेवर अचानक बदल रहे हैं. कोहरा भी अपना असर दिखाने लगा है. लखनऊ, बाराबंकी, कानपुर, हरदोई, अयोध्या, गोंडा, बलरामपुर, बरेली, आगरा, झांसी, गोरखपुर, मेरठ, नोएडा सहित अधिकांश जनपदों में मंगलवार सुबह की शुरुआत कोहरे के साथ हुई. दृश्यता बेहद कम होने के कारण बाहर निकलने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. बीते चौबीस घंटे में शुष्क मौसम के बीच कोहरे का ज्यादा प्रभाव देखने को मिला है. इस बीच पछुआ हवाओं की वजह से शीतलहर का असर बरकार है. मौसम विभाग ने फिलहाल इसी तरह का मौसम रहने की संभावना जताई है. पश्चिमी विक्षोभ अब समुद्र तल से 3.1 किलोमीटर ऊपर एक गर्त के रूप में सक्रिय है.
लखनऊ में भी पारे में गिरावट
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के मुताबिक पछुआ हवाओं के कारण दिन की अपेक्षा रात के तापमान में ज्यादा असर देखने को मिल रहा है. प्रदेश के कई क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान लुढ़क गया है. मौसम विभाग के मुताबिक पांच डिग्री सेल्सियस न्यूनतम पारे के साथ मुजफ्फरनगर सबसे ठंडा रहा. इससे पहले बरेली में न्यूनतम तापमान सात डिग्री दर्ज किया गया था. इस तरह बीते चौबीस घंटे में न्यूनतम तापमान में दो डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. इसी तरह लखनऊ में भी तापमान सीजन में पहली बार 10 डिग्री से नीचे रिकॉर्ड किया गया.
Also Read: UP Weather Update: यूपी में अब तेजी से गिरेगा पारा, कोहरा-हवा के साथ कंपकंपाने वाली सर्दी बढ़ाएगी मुश्किलें
आने वाले दिनों में और घना होगा कोहरा
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक वर्तमान में सतही स्तर पर हवा की दिशा उत्तर-पश्चिम की ओर है. ऐसे में अगले 24 से 72 घंटे के दौरान मौसम इसी तरह बने रहने के आसार हैं. इसके साथ ही हवाओं की वजह से कोहरा भी असरदार होने की संभावना है. बीते चौबीस घंटे में प्रदेश के कई शहरों में न्यूनतम तापमान का ग्राफ और नीचे गया है. प्रदेश में मुजफ्फरनगर के अलावा बरेली 5.5 डिग्री के साथ सबसे सर्द स्थान रहे. इसके अलावा मेरठ में 6.5, नजीबाबाद में 7.2, फुरसतगंज में 8.5, गोरखपुर 8.8, शाहजहांपुर में 8.9, कानपुर में 9.5 और लखनऊ व चुर्क में 9.8 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. वहीं अलीगढ़, बलिया, गाजीपुर, उरई, सुल्तानपुर, बहराइच में पारा 10 से 11 डिग्री के बीच दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में अधिकतम तापमान 22 डिग्री से 27 डिग्री के बीच दर्ज किया गया है.
17 दिसंबर तक शुष्क रहेगा मौसम
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक प्रदेश में 13 से 17 दिसंबर तक मौसम सामान्य तौर पर शुष्क बना रहेगा. साथ ही हल्के से मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है. अगले चार दिनों के दौरान न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बहुत बड़े बदलाव के आसार नहीं हैं. फिलहाल मौसम को लेकर किसी तरह की चेतावनी जारी करने की स्थिति नहीं है.