UP Weather: यूपी में गुलाबी जाड़े के बीच तेजी से बदला मौसम, रात के तापमान में गिरावट के साथ और घना होगा कोहरा

प्रदेश में कोहरे और ठंड के कारण मॉर्निंग वॉक के लिए भी अब लोग देरी से निकल रहे हैं. अब दिन के पारे में भी गिरावट दर्ज होने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक मंगलवार से रात के तापमान में गिरावट का सिलसिला तेज होगा. प्रदूषण के लिहाज से शहरों की आबोहवा में बहुत ज्यादा सुधार की संभावना नहीं है.

By Sanjay Singh | November 28, 2023 6:17 AM
an image

UP Weather Today: यूपी में गुलाबी जाड़े के बीच अब मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है. अभी तक सुबह और रात में ठंड के जोर पकड़ने के साथ दिन की गुनगुनी धूप राहत दे रही थी. लेकिन, सोमवार से मौसम ने पूरी तरह करवट ले ली है. मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार से कोहरे में इजाफा देखने को मिलेगा. हवाओं की वजह से ठिठुरन रहेगी. बीते चौबीस घंटे में प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में जहां पूरे दिन लोगों को सूरज के दर्शन नहीं हुए, वहीं बुंदेलखंड में झांसी, हमीरपुर, आगरा-अलीगढ़ सहित तराई क्षेत्रों में बारिश रिकॉर्ड की गई. कुछ क्षेत्रों में बूंदाबांदी की वजह से तापमान में गिरावट देखने को मिली. सीजन में पहली बार लोगों को घने कोहरे का एहसास हुआ और बाहर निकलने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. वहीं ठंडी हवाओं का देर रात तक असर देखने को मिला. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के मुताबिक अब मौसम इसी तरह रहने की संभावना है. सोमवार देर रात ठंडी हवा और ओस गिरने का असर मंगलवार सुबह भी देखने को मिला. तापमान में गिरावट के साथ कोहरे से सुबह की शुरुआत हुई. बच्चे, बड़े और बुजुर्ग गर्म कपड़ों में कैद नजर आए.

प्रदूषण से राहत मिलने की संभावना नहीं

प्रदेश में कोहरे और ठंड के कारण मॉर्निंग वॉक के लिए भी अब लोग देरी से निकल रहे हैं. अब दिन के पारे में भी गिरावट दर्ज होने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक मंगलवार से रात के तापमान में गिरावट का सिलसिला तेज होगा. प्रदूषण के लिहाज से शहरों की आबोहवा में बहुत ज्यादा सुधार की संभावना नहीं है. राजधानी लखनऊ सहित कानपुर, आगरा, बरेली, मेरठ, नोएडा, गाजियाबाद और अधिकांश शहरों में वायु की गुणवत्ता खराब बनी हुई है.

Also Read: UP Weather: यूपी में घना हुआ कोहरा, आज बारिश से मौसम बदलने के आसार, दिसंबर से कड़ाके की ठंड के लिए रहें तैयार
पश्चिमी विक्षोभ की वजह से पारे में गिरावट

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक पहाड़ों पर बर्फबारी और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से बदलाव देखने को मिल रहा है. अगले चार दिनों तक हल्के से मध्यम बादल छाए रहने के आसार हैं. पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय पर है. एक प्रेरित चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र मध्य पाकिस्तान और इससे सटे पश्चिमी राजस्थान पर है. साथ ही दक्षिणी अंडमान सागर के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. इससे दिन के अधिकतम तापमान में गिरावट आने की संभावना है, जिसकी वजह से सर्दी का असर ज्यादा देखने को मिलेगा.

मौसम में बदलाव का सिलसिला रहेगा जारी

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण उत्तर प्रदेश के मौसम में बदलाव का सिलसिला फिलहाल जारी रहने की संभावना है. मध्य क्षोभमंडल में अरब सागर तक एक ट्रफ के रूप में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है. इस वजह से प्रदेश के अधिकतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है. वहीं पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर होकर आगे बढ़ने और बादल के छंटने के कारण मौसम शुष्क होगा. पछुआ हवा चलने के कारण रात के पारे में भी दो से तीन डिग्री तक गिरावट देखने को मिल सकती है.

नवंबर में अब तक का सबसे ठंडा दिन

मौसम विभाग के रिकॉर्ड के मुताबिक तीन साल बाद नवंबर में 27 तारीख का दिन सबसे ठंडा रहा. 2019 में 27 नवंबर को अधिकतम तापमान 21 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं 2020 में ये 24 डिग्री, 2021 और 2022 में 26 डिग्री रहा. इस तरह मौसम के अचानक ​करवट लेने के साथ तापमान में भी सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली. 28 नवंबर की रात से न्यूनतम तापमान में भी गिरावट आने के आसार हैं. दिन का पारे में बहुत ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा, हालांकि सर्दी अपना असर बढ़ाएगी. 29 नवंबर को प्रदेश में मध्यम कोहरे का असर देखने को मिलेगा. इसके साथ ही कई इलाकों में धुंध पड़ सकती है. प्रदेश में फिलहाल 3 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है.

Exit mobile version