UP Weather Update: यूपी में भारी बारिश से बिगड़ेगा मौसम, लोगों से बेवजह बाहर नहीं निकलने की अपील, अलर्ट जारी

यूपी में मानसून का बदला अंदाज कई जगह आफत की बारिश के रूप में सामने आया है. राज्य में कई जगह भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इसके साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की संभावना के मद्देनजर लोगों से बेवजह बाहर नहीं निकलने की अपील की गई है. प्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों की मौत हो चुकी है.

By Sanjay Singh | July 10, 2023 7:17 AM

UP Weather Update: यूपी में सावन के पहले सोमवार पर मानसून की सक्रियता देखने को मिली है. प्रदेश में देर रात से कई जगह आसमान में काले बादल छाए रहने के बाद बारिश हुई. लखनऊ में सावन के पहले सोमवार पर शिवालयों में जलाभिषेक के लिए कतार में खड़े लोग इस बारिश में भीग गए.

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के मुताबिक प्रदेश में 13 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना है. मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार भारी बारिश का दौर प्रदेश में जारी है. मानसूनी टर्फ के दिशा बदलकर उत्तरी दिशा की ओर रुख करने से लखनऊ और आसपास के क्षेत्रों में बादलों की मौजूदगी बनी हुई है. सोमवार को पूरे प्रदेश में मानसून की सक्रियता देखने को मिलेगी.

इससे पहले रविवार को भी लखनऊ में अलग अलग समय पर बारिश हुई. वहीं पश्चिमी यूपी सहित कई जगहों में बादल जमकर बरसे. गाजियाबाद, कानपुर, गोरखपुर समेत कई शहरों में झमाझम बारिश हुई. मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक अलग-अलग हिस्‍सों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के मुताबिक 13 जुलाई तक मानसून के पूरे यूपी को भिगोने के अनकूल परिस्थितियां हैं.

Also Read: यूपी में मानसून का कहर, आकाशीय बिजली गिरने सहित अन्य घटनाओं में 34 लोगों की मौत, रायबरेली में आठ बच्चे झुलसे

बीते चौबीस घंटे में मानसून की सक्रियता पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ज्यादा रही है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में सामान्य बारिश हुई. इस दौरान पश्चिमी यूपी में बिजनौर जिले में सबसे ज्‍यादा बारिश रिकॉर्ड की गई. यहां 70 मिमी बारिश दर्ज की गई. वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश में सबसे ज्‍यादा बारिश गाजीपुर में हुई. यहां 45.2 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई.

लखनऊ में सोमवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहने की संभावना है.प्रदेश में बीते चौबीस घंटे में प्रयागराज और वाराणसी में सबसे ज्यादा तपिश देखने को मिली. यहां अधिकतम तापमान 36.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान नजीबाबाद में 22.2 डिग्री दर्ज किया गया.

मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. प्रदेश में आगरा, औरैया, इटावा, हमीरपुर, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, सिद्धार्थनगर और उसके आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग के बिजली कड़कने, तेज हवा और ओलावृष्टि की चेतावनी को देखते हुए लोगों से अनावश्यक रूप से बाहर नहीं निकलने की अपील की गई है.

Next Article

Exit mobile version