यूपी के 21 जिलों के 721 गांव बाढ़ से प्रभावित , मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया हवाई सर्वेक्षण

सीएम योगी ने कहा कि बाढ़ को लेकर स्वास्थ्य विभाग और अन्य संबंधित विभागों को भी सतर्क कर दिया है. मुख्यमंत्री सोमवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के हवाई सर्वेक्षण करने के बाद कासगंज में लोगों को संबाोधित कर रहे थे.

By अनुज शर्मा | August 28, 2023 5:44 PM

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के कासगंज के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि “वर्तमान में राज्य के 721 जिलों के 21 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं. सरकार युद्धस्तर पर राहत सामग्री उपलब्ध करा रही है. अब तक हमने राज्य में 45,900 से अधिक ड्राई राशन किट और डिग्निटी किट वितरित किए हैं. पशुओं के लिए चारे की भी व्यवस्था की है. सीएम योगी ने कहा कि बाढ़ को लेकर स्वास्थ्य विभाग और अन्य संबंधित विभागों को भी सतर्क कर दिया है. मुख्यमंत्री सोमवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के हवाई सर्वेक्षण करने के बाद कासगंज में लोगों को संबाोधित कर रहे थे. यहां उन्होंने लोगों का हाल जाना, बाढ़ प्रभावितों को राहत सामिग्री प्रदान की.

Next Article

Exit mobile version