लखनऊ. सड़क पर दौड़ रही गुलाबी रंग की रोडवेज बस की ड्राइविंग सीट पर पुरुष नजर नहीं आएंगे. उत्तर प्रदेश सरकार इस पिंक बस सेवा को पूरी तरह से महिलाओं के जिम्मे करने जा रही है. इसके लिए कानपुर स्थित प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षण के लिए विभिन्न जिलों से 23 महिलाएं चुनी गईं हैं. महिला चालकों का दिए जा रहे प्रशिक्षण का यह दूसरा बैच होगा, जो जल्दी शुरू होने जा रहा है.पहले बैच की 21 महिला चालकों का विभिन्न डिपो में सितम्बर 2022 से प्रशिक्षण चल रहा है. महिलाओं की यात्रा को सुरक्षित सुनिश्चित करने के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम (UPSRTC) यह कदम उठाने जा रहा है.
Also Read: यूपी रोडवेज से सफर होगा आरामदायक, परिवहन निगम के बेड़े में शामिल होंगी 2500 नई बसें
पिंक बसों के संचालन के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रही योगी सरकार जल्द ही महिला चालकों के दूसरे बैच की शुरुआत करने जा रही है. महिला चालकों के द्वितीय बैच के लिए कौशल विकाश मिशन द्वारा अनुमति प्राप्त हो गई है. इन महिलाओं का रजिस्ट्रेशन हो चुका है. शेष 04 आवेदन और प्राप्त होने के बाद द्वितीय बैच का संचालन शीघ्र ही शुरू कर दिया जाएगा. इन महिला चालको के आ जाने से पिंक बसों का संचालन लगभग महिलाओं द्वारा होने लगेगा जिससे प्रदेश की महिलाएं पहले से अधिक सुरक्षित यात्रा कर सकेंगी. उल्लेखनीय है कि पिंक बसों के संचालन के लिए सितम्बर 2022 से 21 महिला चालको का विभिन्न डिपो में प्रशिक्षण चल रहा है.
Also Read: यूपी के रोडवेज पर जबरदस्त साइबर अटैक, सभी ऑनलाइन सेवाएं ठप, परिवहन विभाग में मचा हड़कंप
परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बताया कि रजिस्ट्रेशन करा चुकी 23 महिला अभियार्थियों में से 05 महिलाएं कानपुर नगर से जबकि एक-एक महिला कानपुर देहात, फतेहपुर, लखनऊ, रायबरेली. आगरा, फिरोजाबाद. औरैया, मैनपुरी, जालौन, चित्रकूटधाम, बस्ती, प्रतापगढ़, मेरठ, शाहजहांपुर, शामली आदि जनपदो से है. परिवहन मंत्री ने बताया कि प्रथम बैच की 21 महिला चालक प्रदेश स्थित 09 प्रशिक्षण केन्द्रों (विकासनगर डिपो, किदवईनगर डिपो, फजलगंज डिपो, उन्नाव डिपो, अलीगढ़ डिपो, लोनी डिपो, कौशाम्बी डिपो, अवध डिपो, ताज डिपो आदि से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं जो जनवरी 2024 में 17 माह का प्रशिक्षण प्राप्त कर बसों के संचालन के लिए तैयार हो जाएंगी.