UP Crime:रायबरेली में दो भाइयों को एक लड़की से हुआ इश्क, शादी तय होने के बाद छोटे भाई का मिला शव, ऐसे खुला राज
मोबाइल जब्त करके कॉल डिटेल खंगाली तो पता चला कि दोनों भाइयों की एक ही लड़की से बातचीत होती थी. बताया जा रहा है कि लड़की का पहले बड़े भाई से प्रेम संबंध था और दोनों के बीच काफी बातचीत होती थी. कुछ समय बाद उसी लड़की की छोटे भाई से नजदीकियां बढ़ गईं और वह उससे भी मोबाइल पर चैटिंग और बातचीत करने लगी.
Raebareli Crime News: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद में एक लड़की के प्यार में अंधे युवक ने अपने छोटे भाई की हत्या कर दी. उसके छोटे भाई की जिस लड़की से शादी तय हुई थी, उसे वह स्वयं बेहद प्यार करता था. इस वजह से उसे छोटे भाई का लड़की से रिश्ता तय होना रास नहीं आया और उसने भाई की हत्या कर दी. इसके बाद शव फंदे से लटकाकर खुदकुशी दिखाने की कोशिश की. बताया जा रहा है कि शुरुआत में न तो लड़की को पता था कि वह दोनों सगे भाइयों से बात कर रही थी. वहीं भाइयों को भी इसकी जानकारी नहीं थी. शादी तय होने पर ये खुलासा हुआ. पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है. रायबरेली के सलोन इलाके के बेवली गांव में दयाराम के चार बेटे और दो बेटियां हैं. चारों बेटों ननकू, रवि, किशन और नितिन में ननकू सबसे बड़ा है इसके बाद 22 वर्षीय नितिन दूसरे नंबर का बेटा है. बीती 19 अक्तूबर को नितिन दोपहर में अचानक घर से गायब हो गया. काफी तलाश के बाद भी उसकी कोई जानकारी नहीं मिली. इसके बाद पिता दयाराम देर रात में थाने पहुंचकर बेटे की गुमशुदगी की जानकारी पुलिस को दी.
इससे पहले की रायबरेली पुलिस उसका कुछ सुराग लगा पाती, 20 अक्तूबर को सुबह गांव में तालाब के पास नितिन का शव फंदे से लटका मिला. वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने उसकी शिनाख्त कर परिजनों को जानकारी दी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो तो देखा कि नितिन के कान में इयरफोन लगा हुआ था. परिजनों ने शक जताया कि बेटा खुदकुशी नहीं कर सकता. मामले के पीछे कोई और वजह है. पुलिस को जांच पड़ताल के दौरान कई बातों पर शक हुआ. मामल संदिग्ध नजर आने पर पुलिस ने शक के आधार पर नितिन के बड़े भाई ननकू को हिरासत में लिया.
इसके बाद उसका मोबाइल जब्त करके कॉल डिटेल खंगाली तो पता चला कि दोनों भाइयों की एक ही लड़की से चैटिंग और बातचीत होती थी. बताया जा रहा है कि लड़की का पहले बड़े भाई से प्रेम संबंध था और दोनों के बीच काफी बातचीत होती थी. कुछ समय बाद उसी लड़की की छोटे भाई से नजदीकियां बढ़ गईं और वह उससे भी मोबाइल पर चैटिंग और बातचीत करने लगी. इसी बीच छोटे भाई ने उससे अपनी शादी तय कर ली थी. इसका पता चलने पर बड़ा भाई काफी नाराज हो गया. उसने छोटे से कई बार कहा कि वह उस लड़की को अपने बड़े भाई के लिए भूल जाए. लेकिन, छोटा भाई उसी से शादी करने के लिए अड़ा रहा.
पुलिस के मुताबिक, नितिन की शादी गांव के पास ही रहने वाली लड़की से तय हो गई थी. ननकू भी उसी लड़की से प्रेम करता था. जब छोटे भाई से उसकी प्रेमिका की शादी तय हुई तो ननकू इसे बर्दाश्त नहीं कर पाया. इसी बीच बड़े भाई ने अपने छोटे भाई को रास्ते से हटाने की योजना तैयार की. वह भाई को गांव के बाहर तालाब के किनारे ले गया. वहां मौका देखकर उसके सिर पर डंडे से ताबड़तोड़ वार किए. जब भाई जमीन पर गिर गया तो ननकू ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद खुदकुशी दिखाने के लिए शव को पेड़ से लटका दिया. इसके बाद चुपचाप घर चला आया. जब काफी देर तक नितिन घर नहीं लौटा और परिजनों ने उसकी तलाश शुरू हुई, तो ननकू भी नाटक करते हुए भाई की तलाश में कई जगह गया. किसी को इस बात का शक नहीं हुआ कि भाई ही भाई का कातिल हो सकता है.
पुलिस के मुताबिक ननकू की योजना थी कि भाई की हत्या को आत्महत्या की शक्ल दी जाए. लेकिन, उसके मोबाइल फोन से सारे राज खोल दिए. इसके बाद पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो ननकू ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. थाना प्रभारी श्याम कुमार ने बताया कि जिस लड़की से छोटा भाई प्रेम करता था, वही लड़की बड़े भाई की भी प्रेमिका थी. इस तरह प्रेमिका का छोटे भाई और बड़े भाई दोनों से संबंध था। दोनों इस लड़की से बात करते थे और उन्हें काफी समय तक इसकी जानकारी नहीं थी. इस बीच जब नितिन ने परिवार वालों से जिद कर अपनी शादी इसी लड़की से तय कराई तो ननकू को सच्चाई का पता चला. इसके बाद उसने वारदात को अंजाम दिया. हत्यारोपी भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.