UP Board Exam 2022: यूपी बोर्ड एग्जाम की 10 जनवरी को जारी हो सकती है डेटशीट, जानें लेटेस्ट अपडेट

यूपी बोर्ड 10 जनवरी को कक्षा 10 और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर सकता है, हालांकि अभी तक बोर्ड द्वारा कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2022 6:53 AM

UP Board Exam 2022: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की वेबसाइट पर 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की डेटशीट के संबंध में अभी कोई लेटेस्ट अपडेट जारी नहीं किया गया है. आगामी, यूपी विधानसभा चुनाव के चलते डेटशीट जारी करने में देरी हो रही है, क्योंकि चुनाव के बाद ही बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा. इधर कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने से बोर्ड परीक्षा पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं, हालांकि इतना तय है कि परीक्षा 15 मार्च से 5 अप्रैल तक कराई जा सकती है.

10 जनवरी को जारी हो सकती है डेटशीट

यूपी बोर्ड परीक्षा डेटशीट आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी कर दी जाएगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यूपी बोर्ड 10 जनवरी को कक्षा 10 और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट जारी कर सकता है, हालांकि अभी तक बोर्ड द्वारा कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. दरअसल, ऐसी जानकारी मिली है कि केंद्रीय चुनाव आयोग आगामी यूपी विधानसभा चुनाव की तारीखें 9 जनवरी 2022 को जारी कर सकता है. ऐसे में संभावना है कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10 जनवरी को बोर्ड परीक्षाओं की तारीख जारी कर सकता है.

कोरोना के बढ़ते मामले बने चुनौती

इधर, कोरोना के बढ़ते मामलों ने प्रशासन की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ा दी हैं. अगर समय रहते बढ़ते मामलों में कमी नहीं आई, तो स्थिति बदल सकती है. हालांकि, सभी परीक्षा केंद्रों पर कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं. छात्रों को भी कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की सलाह दी गई है.

Also Read: UP Board Exam 2022: 10th-12th एग्जाम से पहले बोर्ड के निशाने पर परीक्षा केंद्र, आगरा मंडल के 15 कॉलेज डिबार
कितने छात्र देंगे यूपी बोर्ड की परीक्षा

दरअसल, इस बार यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए 51 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. बोर्ड के अनुसार, कुल 51, 74,583 छात्रों ने कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण किया है, जिसमें कक्षा 10 के लिए 27,83,742 और कक्षा 12 के लिए 23,91,841 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया है.

Also Read: UP Board Exam 2022: यूपी बोर्ड ने जारी किया महत्वपूर्ण नोटिस, 10th-12th एग्जाम से जुड़ी कई अहम जानकारी
यूपी बोर्ड के एग्जाम कब होंगे

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा (Dinesh Sharma) ने अपने एक बयान में कहा था कि, बोर्ड परीक्षाएं विधानसभा चुनाव के बाद आयोजित कराई जाएंगी. हालांकि, यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर परीक्षा की इन तारीखों में बदलाव भी किया जा सकता है. फिलहाल, परीक्षा की डेट को लेकर बोर्ड की और से कोई भी ऑफिशियल अपडेट जारी नहीं किया गया है.

Posted by Sohit kumar

Next Article

Exit mobile version