23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फोन घुमाओ अभियान : अब यूपीपीसीएल के बॉस करेंगे उपभोक्ताओं से बिजली की बकाया राशि वसूलने का आग्रह

उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष आशीष कुमार गोयल ने यह अभियान 30 सितंबर तक निर्बाध रूप से जारी रखने का आदेश दिया है.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) ने शुक्रवार को टेलीफोन पर संपर्क करने और उपभोक्ताओं से अपनी बिजली की बकाया राशि का भुगतान करने के लिए एक राज्यव्यापी अभियान शुरू किया. इसके साथ ही उपभोक्ताओं की शिकायतों का पता लगाने और तेजी से उनका निपटान करने की पहल शुरू की गई है.

उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) के अध्यक्ष आशीष कुमार गोयल के अनुसार, यह अभियान उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के कर्मियों और उपभोक्ताओं के बीच बेहतर संपर्क स्थापित करने और उपभोक्ताओं को आपूर्ति की जाने वाली बिजली की पूरी लागत की वसूली के उद्देश्य से 30 सितंबर तक निर्बाध रूप से जारी रहेगा. गोयल ने कहा,” यूपीपीसीएल के अध्यक्ष, प्रबंध निदेशक और निदेशक और डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक ड्राइव के दौरान हर दिन 10 बिजली उपयोगकर्ताओं से फोन पर संपर्क करेंगे” उन्होंने कहा,” इसी तरह, डिस्कॉम मुख्यालय में डिस्कॉम के निदेशक और अन्य अधिकारी हर दिन 15 उपभोक्ताओं को कॉल करेंगे, चीफ इंजीनियर, एसडीओ और जेई प्रत्येक 30 उपभोक्ताओं को कॉल करेंगे.”

इस बीच, यूपी इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन (यूपीईआरसी) ने यूपीपीसीएल को एक नोटिस जारी कर कई शहरों में टैरिफ शेड्यूल में बदलाव के बारे में शिकायतों का जवाब देने के लिए कहा है. यह कार्रवाई आयोग के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा की शिकायत के बाद की गई है कि कई जिलों में शहरी टैरिफ ग्रामीण अनुसूची के तहत उपभोक्ताओं से इस दलील पर वसूला जा रहा है कि उन्हें अधिक बिजली मिल रही है. वर्मा ने कहा कि केवल आपूर्ति के घंटे बढ़ाकर टैरिफ शेड्यूल में बदलाव नहीं किया जा सकता है . आयोग ने यूपीपीसीएल को 10 दिन के भीतर जवाब देने को कहा है .

यूपी में 7502 लोगों पर बिजली विभाग का 1925 करोड़ का बिल बकाया

उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड एक लाख करोड़ के घाटे में चल रही है. राज्य में 7502 बिजली उपभोक्ता ऐसे हैं जिनमें प्रत्येक पर 10 लाख या उससे अधिक का बिजली बिल का बकाया है. बिजली बिल का 1924.79 करोड़ का भुगतान नहीं किया है. उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के खुद चेयरमैन और बिजली कंपनियों के एमडी ने अपने कंधे पर ली है। प्रबंधन के ये शीर्ष अफसर ऐसे उपभोक्ताओं से बात करेंगे.’फोन घुमाओ अभियान अभियान शुरू करने से पहले कारपोरेशन ने सभी बड़े बकायेदारों की सूची तैयार कराई है. जिसमें 10-50 हजार, 50 हजार से एक लाख, एक लाख से 10 लाख और दस लाख से अधिक के बकायेदार उपभोक्ताओं की डिटेल है. 7502 उपभोक्ता पर 10 लाख से अधिक का बकाया है.

7123771 उपभोक्ता पर 10 से 50 हजार रुपये, 1185875 उपभोक्ता पर 50 हजार से एक लाख रुपये तक बिल का बकाया है. 816655 उपभोक्ता ऐसे हैं जिनको 10 लाख तक का बिजली का बिल चुकता करना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें