UPPCS-2023: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) पीसीएस-2023 की प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी करने की तैयारियों में जुटा हुआ है. UPPSC PCS 2023 की प्रारंभिक परीक्षा विगत 14 मई को दो पालियों में संपन्न हुई थी. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने एसडीएम, डिप्टी एसपी समेत विभिन्न प्रकार के 173 पदों के लिए परीक्षा का आयोजन कराया. अब अभ्यर्थी इसके नतीजे का इंतजार कर रहे हैं.
बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) पीसीएस-2023 की प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जून के मध्य तक या इससे पहले जारी किया जा सकता है. दरअसल आयोग के कैलेंडर में मुख्य परीक्षा 23 सितंबर से प्रस्तावित है. सामान्य तौर पर आयोग प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम से लेकर मुख्य परीक्षा तक अभ्यर्थियों को तैयारी करने के लिए 90 दिन का समय देता है.
प्रीलिम्स एग्जाम में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटा जाएगा. कुल वैकेंसी के 15 गुना उम्मीदवारों को प्रीलिम्स परीक्षा में उत्तीर्ण किया जाएगा. इसके बाद प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे. प्रारंभिक परीक्षा में 341392 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जबकि 565459 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. इस तरह कुल आवेदन करने वालों में से 60 फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी. आयोग की ओर से परीक्षा की अंतिम उत्तरकुंजी जारी की जा चुकी है. अब परिणाम घोषित करने की तैयारी की जा रही है.
यूपीपीएससी के कैलेंडर में पीसीएस-2023 की मुख्य परीक्षा 23 सितंबर से प्रस्तावित है. ऐसे में पीसीएस का अंतिम चयन परिणाम नौ माह में जारी किए जाने की तैयारी है. इसके लिए अभी से तेजी से तैयारी चल रही है, जिससे कैलेंडर के मुताबिक सभी कार्य संपन्न कराए जा सकें. अगर फाइनल रिजल्ट नौ माह में जारी होता है, तो यह आयोग का नया रिकॉर्ड होगा. इससे पहले वह पीसीएस-2022 का फाइनल रिजल्ट 10 माह में जारी कर रिकॉर्ड बना चुका है.
इस बीच संघ लोक सेवा आयोग की ओर से आईएएस प्री की परीक्षा 28 मई को कराई जाएगी. अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं. अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट पर परीक्षा संबंधी जानकारी मिल सकती है.