PCS (J)-2022 Result : यूपीपीएससी ने परिणाम घोषित किए, सिविल जज बनने वाले 302 उम्मीदवारों में 50 फीसदी बेटियां

PCS (J)-2022 Result : यूपीपीएससी ने पीसीएस (जे)-2022 के परिणाम घोषित कर दिया गया है. परिणाम uppsc.up.nic.in पर उपलब्ध है. कानपुर की निशि गुप्ता, दूसरे स्थान पर प्रयागराज के शिशिर यादव और तीसरे स्थान पर कासगंज की रश्मी सिंह रहीं.

By अनुज शर्मा | August 30, 2023 10:01 PM
an image

PCS (J)-2022 Result : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने बुधवार को उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा (सिविल जज जूनियर डिवीजन) भर्ती परीक्षा-2022, का परिणाम घोषित कर दिया है. आमतौर पर इस परीक्षा को पीसीएस (जे) के रूप में जाना जाता है. न्यायिक पदाधिकारी के 303 पदों के विरुद्ध 302 अभ्यर्थी सफल घोषित किये गये हैं. यूपीपीएससी सचिव देवी प्रसाद पाल ने बताया कि चयनित उम्मीदवारों में 165 महिलाएं शामिल हैं, जो कुल चयनित उम्मीदवारों का 55% हैं.गौरतलब है कि नतीजों में टॉप-20 में 15 महिलाओं ने जगह बनाई है. यूपीपीएससी सचिव देवी प्रसाद पाल ने बताया कि पहले स्थान पर कानपुर की निशि गुप्ता, दूसरे स्थान पर प्रयागराज के शिशिर यादव और तीसरे स्थान पर कासगंज की रश्मी सिंह रहीं. आगरा के दो भाई बहन भी चयनित हुए हैं. आगरा की शैलजा की 51 रैंक आई है. वहीं उनके भाई सुधांशु की 276 रैंक है.

Pcs (j)-2022 result : यूपीपीएससी ने परिणाम घोषित किए, सिविल जज बनने वाले 302 उम्मीदवारों में 50 फीसदी बेटियां 6
Also Read: UP बार काउंसिल ने हापुड़ के DM – SP का ट्रांसफर कर दोषियों की गिरफ्तारी के लिए सरकार को 48 घंटे का दिया समय 50,837 उम्मीदवार में 3,145 मुख्य परीक्षा तक पहुंचे

अधिकारियों ने बताया कि कुल चयनित उम्मीदवार राज्य के 60 जिलों से हैं. उन्होंने कहा कि यूपीपीएससी ने 28 अगस्त को समाप्त हुए साक्षात्कार दौर की समाप्ति के 48 घंटों के भीतर परिणाम घोषित करके एक तरह का रिकॉर्ड बनाया है. इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले 79,565 उम्मीदवारों में से 50,837 उम्मीदवार 12 फरवरी को आयोजित प्रारंभिक परीक्षा में शामिल हुए थे. प्रारंभिक परीक्षा के आधार पर कुल 3,145 उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया था.23 से 25 मई तक आयोजित मुख्य परीक्षा में कुल 3,019 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे. 1 अगस्त को घोषित मुख्य परीक्षा के परिणाम में 959 उम्मीदवारों को साक्षात्कार दौर के लिए सफल घोषित किया गया था.

Also Read: UP : सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन ने हापुड़ में डेलीगेट भेजा, योगी सरकार से की पुलिस पर एक्शन की मांग साक्षात्कार में सभी 959 अभ्यर्थी शामिल हुए

16 से 28 अगस्त के बीच हुए साक्षात्कार में सभी 959 अभ्यर्थी शामिल हुए. इलाहाबाद उच्च न्यायालय के अंतरिम आदेश के आलोक में एक पद का परिणाम घोषित नहीं किया गया है. यूपीपीएससी के सचिव देवी प्रसाद पाल ने कहा कि चयनित उम्मीदवारों की सिफारिशें जल्द ही राज्य सरकार को भेज दी जाएंगी और उसके बाद उम्मीदवारों के अंक और श्रेणी-वार कटऑफ आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रदर्शित किए जाएंगे.

Also Read: हापुड़ में वकीलों पर लाठीचार्ज : CM ने जांच को कमिश्नर की अध्यक्षता में एसआइटी गठित की, वकीलों का गुस्सा फूटा पीसीएस (जे)-2022 के टॉप-10
  1. निशी गुप्ता

  2. शिशिर यादव

  3. रश्मी सिंह

  4. स्नेहिल कुँवर सिंह

  5. जाहन्वी वर्मा

  6. हर्षिता सिंह

  7. हाज़िक हुसैन अंसारी

  8. रवीना

  9. शिवली मिश्रा

  10. मोहम्मद डी यूनिस

पूरी प्रक्रिया नौ महीने के भीतर पूरी की

यूपीपीएससी ने पीसीएस (जे)-2022 के आवेदन जमा करने से लेकर अंतिम परिणाम घोषित करने तक की पूरी प्रक्रिया नौ महीने के भीतर पूरी की. 10 दिसंबर 2022 से ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए गए और 30 अगस्त को अंतिम चयन परिणाम जारी किया गया. इससे पहले, आयोग ने प्रारंभिक परीक्षा आयोजित करने के 10 महीने के भीतर पीसीएस-2022 का परिणाम घोषित कर दिया था. पीसीएस-2022 की प्रारंभिक परीक्षा 12 जून, 2022 को आयोजित की गई थी और अंतिम परिणाम 7 अप्रैल, 2023 को घोषित किए गए थे. यूपीपीएससी के पूर्व अध्यक्ष प्रभात कुमार ने छह महीने में पीसीएस-2020 का परिणाम जारी किया था. पीसीएस-2020 प्रारंभिक परीक्षा 11 अक्टूबर, 2020 को आयोजित की गई और अंतिम परिणाम 12 अप्रैल, 2021 को घोषित किए गए.

Pcs (j)-2022 result : यूपीपीएससी ने परिणाम घोषित किए, सिविल जज बनने वाले 302 उम्मीदवारों में 50 फीसदी बेटियां 7
Pcs (j)-2022 result : यूपीपीएससी ने परिणाम घोषित किए, सिविल जज बनने वाले 302 उम्मीदवारों में 50 फीसदी बेटियां 8
Pcs (j)-2022 result : यूपीपीएससी ने परिणाम घोषित किए, सिविल जज बनने वाले 302 उम्मीदवारों में 50 फीसदी बेटियां 9
Pcs (j)-2022 result : यूपीपीएससी ने परिणाम घोषित किए, सिविल जज बनने वाले 302 उम्मीदवारों में 50 फीसदी बेटियां 10
Exit mobile version