UPPSC PCS Prelims: 173 पदों के लिए साढ़े पांच लाख अभ्यर्थी आज देंगे परीक्षा, आधा घंटा पहले पहुंचना जरूरी

UPPSC PCS Prelims 2023: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के मुताबिक UPPSC PCS Prelims 2023 को लेकर परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों को आधा घंटे पहले पहुंचना होगा. इसके बाद उन्हें परीक्षा केंद्र में दाखिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी. यूपीपीसीएस के लिए साढ़े पांच लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है.

By Sanjay Singh | May 14, 2023 6:14 AM

UPPSC PCS Prelims 2023: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) रविवार को संयुक्त राज्य-वरिष्ठ अधीनस्थ सेवा (PCS) का आयोजन करने जा रहा है. जो अभ्यर्थी UPPSC PCS 2023 की प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, उन्हें निर्धारित केंद्रों पर दो फोटो और आईडी प्रूफ की मूल और छाया प्रति के साथ उपस्थित होना होगा. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. इनमें पहली पाली सुबह 9:30 से 11:30 बजे और दोपहर 2:30 से शाम 4:30 बजे तक होगी.

साढ़े पांच लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने किया आवेदन

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के मुताबिक UPPSC PCS Prelims 2023 को लेकर परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों को आधा घंटे पहले पहुंचना होगा. इसके बाद उन्हें परीक्षा केंद्र में दाखिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इस साल यूपीपीसीएस के लिए 5:50 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है.

173 पदों पर परीक्षा का आयोजन

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग एसडीएम, डिप्टी एसपी समेत विभिन्न प्रकार के 173 पदों के लिए परीक्षा का आयोजन करा रहा है. प्रीलिम्स एग्जाम में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटा जाएगा. कुल वैकेंसी के 15 गुना उम्मीदवारों को प्रीलिम्स परीक्षा में उत्तीर्ण किया जाएगा. प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे.

Also Read: UP Nikay Chunav Results: सभी 17 मेयर पदों पर भाजपा का क्लीन स्वीप, CM योगी बोले- अब तक की सबसे बड़ी जीत
ओएमआर शीट जमा होने तक परीक्षा कक्ष से बाहर जाने की इजाजत नहीं

आयोग के मुताबिक जब तक ओएमआर शीट जमा नहीं हो जाए, तब तक अभ्यर्थियों को परीक्षा कक्ष से बाहर जाने की इजात नहीं होगी. परीक्षा केंद्र के एक किलोमीटर की परिधि में फोटो स्टेट की दुकानें कहीं नहीं खुलेंगी. यदि कोई ऐसा करता पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.

इन 40 जिलों में परीक्षा का आयोजन

उत्तर प्रदेश में रविवार को यूपीपीएससी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा आगरा, अयोध्या, आजमगढ़, बाराबंकी, बरेली, गाजियाबाद, गोरखपुर, जौनपुर, झांसी, कानपुर नगर, लखनऊ, मथुरा, मेरठ, मीरजापुर, मुरादाबाद, प्रयागराज, रायबरेली, सीतापुर, वाराणसी, अलीगढ़, बस्ती, बुलंदशहर, इटावा, गाजीपुर, हरदोई, ज्योतिबा फुले नगर, महराजगंज, मैनपुरी, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शाहजहांपुर, देवरिया, मऊ, बांदा, सुलतानपुर, फतेहपुर, बलिया, ग्रेटर नोएडा, रामपुर और गोंडा में आयोजित की जा रही है.

परीक्षा को लेकर अहम बातें

  • परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों को आधे घंटे पहले प्रवेश मिलेगा.

  • परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट बाद अंदर नहीं जाने दिया जाएगा.

  • हर केंद्र पर पुरुष और महिला पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे.

  • पहले पेपर में सामान्य ज्ञान और दूसरे पेपर में सामान्य हिंदी, सामान्य अंग्रेजी, मानसिक योग्यता अभिरूचि, सामान्य गणित आदि.

28 को होगी आईएएस प्री परीक्षा

इस बीच संघ लोक सेवा आयोग की ओर से आईएएस प्री की परीक्षा 28 मई को कराई जाएगी. अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं. अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट पर परीक्षा संबंधी जानकारी मिल सकती है.

Next Article

Exit mobile version