UPPSC PCS Prelims: साढ़े तीन लाख उम्मीदवारों का इंतजार जल्द होगा खत्म, जानें प्रीलिम्स का रिजल्ट कब होगा घोषित
यूपीपीएससी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के नतीजों काे लेकर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग जल्द ऐलान कर सकता है. इसके बाद मुख्य परीक्षा आयोजित की जाएगी. प्रारभिक परीक्षा में साढ़े पांच लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे, जिनमें 60 प्रतिशत परीक्षा में शामिल हुए थे.
UPPSC PCS Prelims 2023: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) जल्द ही UPPSC PCS Prelims 2023 परीक्षा के नतीजे घोषित करेगा. इसके लिए अभ्यर्थी काफी समय से इंतजार कर रहे हैं. उनका इंतजार अब खत्म होने वाला है. आयोग इस संबंध में जल्द आधिकारिक ऐलान करने वाला है. प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए रोल नंबर जारी किए जाएंगे.
बताया जा रहा है कि यूपीपीएससी प्रीलिम्स एग्जाम में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटा जाएगा. कुल वैकेंसी के 15 गुना उम्मीदवारों को प्रीलिम्स परीक्षा में उत्तीर्ण किया जाएगा. प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे.
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के मुताबिक यूपी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार वेबसाइट uppsc.up.nic.in के जरिए अपना यूपी पीसीएस प्रीलिम्स रिजल्ट 2023 चेक कर सकेंगे.
यूपीपीएससी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 14 मई 2023 को हुई थी, जिसमें लगभग 3.41 लाख उम्मीदवार संयुक्त राज्य-वरिष्ठ अधीनस्थ सेवा (PCS) परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे. इसके बाद 17 मई को आयोग ने परीक्षा के लिए अंतरिम उत्तर कुंजी जारी की थी.
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस के 173 पदों पर भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा प्रदेश के 51 जनपदों के 1241 केंद्रों में दो पालियों में आयोजित कराई थी. परीक्षा के लिए 5.65 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे. इनमें से 3.41 लाख परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. परीक्षा की अवधि दो घंटे थी.
इसमें उप पंजीयक, सहायक श्रम आयुक्त, सहायक नियंत्रक कानूनी मापन (ग्रेड 11), तकनीकी सहायक (भू-विज्ञान), विधि अधिकारी, तकनीकी सहायक (भू-भौतिकी), कर निर्धारण अधिकारी, जीडीई पुलिस अधीक्षक, जेल अधीक्षक, जिला कमांडेंट होम गार्ड, आबकारी निरीक्षक और उप जेलर सहित विभिन्न पदों के लिए कुल 173 रिक्तियों के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया.
यूपीपीएससी के कैलेंडर में पीसीएस-2023 की मुख्य परीक्षा 23 सितंबर, 2023 से प्रस्तावित है. इससे पहले प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे घोषित किए जाएंगे, जिससे सफल अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा की तैयारी करने का समय मिल पाए.